- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एक माह में 500 से अधिक हार्ट पेशेंट...
Chhindwara News: एक माह में 500 से अधिक हार्ट पेशेंट पहुंचे अस्पताल
- सर्दी बढऩे के साथ बढ़े हृदय रोगी, आईसीयू फुल
- सर्दी बढऩे से मौसमी बीमारियों में भी इजाफा हुआ है। खासकर बच्चे वायरस की चपेट में आ रहे है।
- हार्ट पेशेंट का ठंड से बचना जरुरी है खासकर बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिए।
Chhindwara News: ठंड बढऩे के साथ हार्ट अटैक और हृदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। दिसम्बर माह से लेकर नए साल की शुरूआत के इस सप्ताह में पांच सौ से अधिक हार्ट पेशेंट अस्पताल पहुंच चुके है। इनमें से कई ने तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी की बात करें तो दिसम्बर माह में मौसमी बीमारी, हार्ट संबंधी बीमारियों से पीडि़त 4 हजार 140 मरीजों ने इलाज कराया है।
इधर जिला अस्पताल में दो आईसीयू है। जहां अतिगंभीर मरीजों को रखा जाता है। दिसम्बर माह में हार्ट अटैक के 18 और आईसीयू सेकेंड में 11 अतिगंभीर मरीजों को भर्ती किया गया था। इनमें से 6 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। एमडी मेडिसिन डॉ. मनीष गठोरिया ने बताया कि सर्दी बढऩे के साथ हार्ट पेशेंटों की संख्या में तेजी आई है। हार्ट पेशेंट का ठंड से बचना जरुरी है खासकर बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिए।
बुखार और जुकाम ने जकड़ा
सर्दी बढऩे से मौसमी बीमारियों में भी इजाफा हुआ है। खासकर बच्चे वायरस की चपेट में आ रहे है। सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे बच्चों से जिला अस्पताल की ओपीडी भरी है। रोजाना 80 से अधिक बच्चों को इलाज दिया जा रहा है।
हार्ट पेशेंट को एमडी मेडिसिन की सलाह
- हार्ट पेशेंट दवाएं समय पर लें।
- ठंड के दिनों में सुबह अचानक बिस्तर से न उठें।
- सूर्योदय के बाद ही टहलने निकले।
- सुबह धूप निकलने के बाद ही नहाए।
- सामान्य व्यायाम ही करें।
- धूम्रपान और शराब का सेवन न करें।
- तेल, मिर्च और मसाले वाले भोजन का सेवन न करें।
- समय पर सोएं ताकि नींद पूरी ले सके।
- डॉक्टर से रूटीन जांच कराते रहे।
बच्चों में यह लक्षण दिखाई दे रहे...
- 104 डिग्री तक बुखार लगातार बने रहना।
- बुखार के साथ उल्टी होना।
- बच्चों में कमजोरी और सुस्ती आना।
- तेज बुखार के साथ झटके आना।
- शरीर में लाल चकते या दाने आना।
मेडिसिन ओपीडी पर एक नजर
- 4140 मरीजों को मेडिसिन ओपीडी में इलाज दिया।
- 500 से अधिक हार्ट पेशेंट का ईसीजी कराया गया।
- आईसीयू फर्स्ट- 18 हार्ट पेशेंट भर्ती किए।
- आईसीयू सेकेंड- 11 हार्ट पेशेंट भर्ती किए।
(यह आंकड़े दिसम्बर माह के है)
Created On :   7 Jan 2025 3:09 PM IST