Chhindwara News: लिंगा के बड़गोना की आई पॉजीटिव रिपाेर्ट, विभाग ने भेजी टीम, जिले में अमला अलर्ट, पोल्ट्री फॉर्मो की हो रही निगरानी

लिंगा के बड़गोना की आई पॉजीटिव रिपाेर्ट, विभाग ने भेजी टीम, जिले में अमला अलर्ट, पोल्ट्री फॉर्मो की हो रही निगरानी
  • लिंगा के बड़गोना की आई पॉजीटिव रिपाेर्ट, विभाग ने भेजी टीम
  • जिले में अमला अलर्ट, पोल्ट्री फॉर्मो की हो रही निगरानी

Chhindwara News: जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर से मुर्गे मुर्गियों व बिल्लियों के लिए गए 201 सेंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लिंगा के बड़गोना के भेज गए सेंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से एक भर फिर विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार शाम को बडग़ौना की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से ही पशु चिकित्सवा विभाग ने टीम को देर रात गांव में भेजकर सेनेटाइज करने व पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों को नष्ट करने की तैयारी शुरू कर दी।

जानकारी देने से कतरा रहे अधिकारी: जिले में बर्ड फ्लू के चलते पहले ही सैकड़ों बिल्लियों की मौत हो चुकी है। पशु चिकित्सा विभाग के एक कर्मचारी के अनुसार शहर की 40 फीसदी बिल्लियों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 फीसदी बिल्लियां बीमार है। इसी के साथ ही अब मुर्गियों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है। लेकिन विभाग के आला अधिकारी मामले में चुप्पी साधकर जिला प्रशासन को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।

चिकन-मटन व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, दुकानें खोलने की उठाई मांग

शहर के मटन-चिकन का व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दुकानें खुलवाने की मांग की है। चिकन-मटन का व्यापार करने वाले विनोद गढ़ेवाल, मुकीत पठान, मुबीन कुरैशी, रईस कुरैशी एवं मनीष भांगरे ने बताया कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से १२ फरवरी को आई रिपार्ट में सभी सेंपल निगेटिव आए है। वहीं सभी व्यापारियों की दुकाने बीते तीन दिनों से बंद है जिससे जीवन यापन के साधन बंद हो गए है, अब प्रशाासन को दुकानें चालु करने की अनुमति देनी चाहिए।

Created On :   15 Feb 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story