- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- उड़ीसा के नक्सल प्रभावित इलाके से...
Chhindwara News: उड़ीसा के नक्सल प्रभावित इलाके से गांजा तस्कर को पकड़ लाई कोतवाली पुलिस

- उड़ीसा के नक्सल प्रभावित इलाके से गांजा तस्कर को पकड़ा
- जिले में बड़ा सप्लायर था आरोपी
- ६ आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
Chhindwara News: जिले में गांजा की सप्लाई करने वाले उड़ीसा के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके से ढूंढ लाई। बताया जाता है कि उक्त आरोपी ने ही पूर्व में पकड़े गए आरोपियों को गांजे की सप्लाई की थी। पुलिस इसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने १४ नवंबर २०२४ को ४४ किलो गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस ने इस मामले में ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी किशन सिंग सिद्धू ने बताया था कि उसने यह गांजा उड़ीसा के जिला कालाहांडी के रहने वाले आदम सुना से खरीदा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी की टीम ने नक्सल प्रभावित इस इलाके में घेराबंदी कर चतुराई से आरोपी आदम सुना की तलाश किया। ५ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घर के पीछे ऊगता है वहां गांजा
आरोपी आदम ने बताया कि तलनुआ गांव मणीकेरा नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां घर के आसपास ही गांजा की खेती होती है। गिरफ्तार आरोपी का एक साथी किशन सिंह सिद्धू उर्फ पाजी पहले से ही जिला जेल छिंदवाड़ा में बंद है। उक्त आरोपी ने कई प्रदेशों में गांंजा बेचना बताया है।
Created On :   2 April 2025 6:20 PM IST