Chhindwara News: कोतवाली और कुंडीपुरा ने पकड़े तीन क्रिकेट सटोरी, मुख्य सरगना अभी भी फरार

कोतवाली और कुंडीपुरा ने पकड़े तीन क्रिकेट सटोरी, मुख्य सरगना अभी भी फरार
  • कोतवाली और कुंडीपुरा ने पकड़े तीन क्रिकेट सटोरी
  • मुख्य सरगना अभी भी फरार
  • पुलिस की पहुंच से दूर है क्रिकेट सटोरी

Chhindwara News: आईपीएल सीजन शुरू होने के साथ क्रिकेट सट्टा कारोबारी भी सक्रिय हो गए है। कोतवाली और कुंडीपुरा पुलिस ने पिछले दिनों दो कार्रवाई कर तीन क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ही प्रकरणों के मुख्य सरगना अभी भी फरार है। दोनों थानों की पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं दबोचा पाई है।

गौरतलब है कि बीती 26 मार्च को कोतवाली पुलिस ने छापाखाना निवासी यश गुप्ता को पकड़ा था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने ३ फीसदी कमीशन पर सिवनी निवासी सौरभ प्रेमचंदानी से आईडी ली थी। कार्रवाई के बाद से सौरभ फरार है। २८ मार्च को दूसरी कार्रवाई में कुंडीपुरा पुलिस ने श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी सौरभ अरोरा और खापाभाट निवासी शिवम बडख़े को पकड़ा था। इन दोनों सटोरियों ने श्याम टॉकीज के एक सटोरी से 10 प्रतिशत कमीशन में आईडी ली थी। इस मामले का मुख्य आरोपी भी फरार है।

यह भी शहर में चला रहे क्रिकेट सट्टा-

कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में काफी बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा कारोबार चल रहा है। कोतवाली में संजू, अज्जू, दीपक क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। इसके अलावा कुंडीपुरा में रोहन और विशाल मिलकर सिंडिकेट चल रहे है। जिसमें अजय, हैप्पी, मुन्नू, मुन्ना और संजू क्रिकेट आईडी चला रहे है। कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में सक्रिय इन क्रिकेट सट्टेबाजों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

सौरभ का एकाउंट सील, सटोरियों की तलाश जारी-

कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि आईपीएल सट्टा कारोबारी सौरभ प्रेमचंदानी का बैंक खाता सील कराया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। इधर कुंडीपुरा पुलिस ने फरार किक्रेट सटोरी का नाम तक उजागर नहीं किया है। इस पर टीआई मनोज बघेल का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा कर दिया जाएगा। फरार आरोपी की तलाश की जारी है।

Created On :   1 April 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story