Chhindwara News: आईपीएल..छोटे सटोरियों पर नकेल, बड़े बेखौफ खिला रहे क्रिकेट सट्टा

आईपीएल..छोटे सटोरियों पर नकेल, बड़े बेखौफ खिला रहे क्रिकेट सट्टा
  • पुलिस की दो कार्रवाई के बाद एक भी सटोरी नहीं आया हाथ
  • आईपीएल सट्टा कारोबार में लिप्त सटोरियों के नाम सभी के सामने है
  • कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा चल रहा है।

Chhindwara News: आईपीएल सीजन के हर मैच के साथ क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। कोतवाली और कुंडीपुरा पुलिस में दो कार्रवाई कर तीन सटोरियों को पकड़ा है। जिन सटोरियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है वह छोटे सटोरी है। शहर में कई बड़े कारोबारी न सिर्फ सट्टा खेलने आईडी बांट रहे है बल्कि सट्टा खेलने लाखों रुपए ब्याज पर भी दे रहे है। ऐसे बड़े कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

सूत्रों की माने तो शहर में सबसे बड़ा सट्टा कारोबार कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के श्याम टॉकीज और गांधीगंज क्षेत्र में चल रहा है। यहां रोहन और विशाल मिलकर सिंडिकेट चला रहे है। इन दोनों ने अपने गुर्गों को क्रिकेट सट्टा आईडी दी है वहीं शहर में अन्य सटोरियों को आईडी बांट रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक और बरारीपुरा क्षेत्र के कुछ पुराने जुआरी भी क्रिकेेट सट्टे का कारोबार कर रहे है। सट्टा खिलाने वाले हर सटोरी की जानकारी आम लोगों को है लेकिन पुलिस अभी भी इससे अनजान है।

आईडी बांटने के बाद विशाल अंडर ग्राउंड-

सूत्रों की माने तो गांधीगंज क्षेत्र में रोहन के साथ आईपीएल सट्टे का कारोबार कर रहे विशाल ने आईपीएल शुरू होने से पहले सभी सटोरियों को एक पार्टी दी थी, जहां आईडी बांटी गई थी। इसके बाद से विशाल अंडर ग्राउंड हो गया है।

नाम उजागर पर कार्रवाई नहीं कर पा रही पुलिस-

आईपीएल सट्टा कारोबार में लिप्त सटोरियों के नाम सभी के सामने है, लेकिन पुलिस इन सटोरियों के सामने बेबस है। सूत्रों की माने तो हाईटेक हो चुके आईपीएल सट्टे के कारोबार का पुलिस तोड़ नहीं निकाल पा रही है। इस वजह से सटोरी बेखौफ होकर क्रिकेट सट्टा कारोबार कर रहे है।

शहर में यह खिला रहे क्रिकेट सट्टा-

कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा चल रहा है। कोतवाली में संजू, अज्जू, दीपक क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। कुंडीपुरा में रोहन और विशाल सिंडिकेट चला रहे है। जिसमें सचिन, अजय, हैप्पी, मुन्नू, मुन्ना और संजू क्रिकेट सट्टा चला रहे है।

Created On :   3 April 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story