- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कौआखेड़ा पेंच नदी से धड़ल्लेे से...
Chhindwara News: कौआखेड़ा पेंच नदी से धड़ल्लेे से निकल रही अवैध रेत

- चांद में अवैध खनन, दबंगई से रेत निकाल रहे माफिया
- सौंसर के बाद चांद भी रेत कारोबारियों के टारगेट में हैं।
- कौआखेड़ा में ये हालात है कि सुबह से रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं।
Chhindwara News: चांद में रेत माफियाओं की दबंगई के आगे अफसर भी नतमस्तक है। यहां वैध और अवैध रेत माफियाओं के बीच रस्साकसी चल रही है। सत्ता के ही दो गुट आमने-सामने है। पेंच से निकलने वाली रेत पर वर्चस्व बनाए रखने के लिए खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। ताजा मामला पेंचनदी के किनारे बसे कौआखेड़ा गांव का है। जहां से दिनदहाड़े दर्जनों डंपरों से अवैध रेत निकाली जा रही है।
सौंसर के बाद चांद भी रेत कारोबारियों के टारगेट में हैं। पेंच नदी का ऐसा कोई घाट नहीं है, जहां से अवैध रेत का कारोबार न चल रहा हो, माफियाओं के हांैसले इस कदर बुलंद है कि वे बफर जोन से भी रेत निकालने में नहीं डर रहे हैं।
कौआखेड़ा में ये हालात है कि सुबह से रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे यहां रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन चल रहा है। सत्ताधारियों का संरक्षण होने के कारण अफसर भी यहां कार्रवाई से कतराते हैंं।
Created On :   28 March 2025 12:27 PM IST