- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- उधारी के सर्जन पर आश्रित स्वास्थ्य...
Chhindwara News: उधारी के सर्जन पर आश्रित स्वास्थ्य विभाग, नसबंदी ऑपरेशन के लिए ७ घंटे का इंतजार
- उधारी के सर्जन पर आश्रित स्वास्थ्य विभाग
- नसबंदी ऑपरेशन के लिए ७ घंटे का इंतजार
- परासिया के बाद जिला अस्पताल में भी परेशान होती रही हितग्राही महिलाएं
Chhindwara News: जिला अस्पताल में शनिवार को पिंडरईकला स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में शहरी क्षेत्र से लगे १९ गांव की १२४ महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची थी। सुबह ११ बजे सभी महिलाएं शिविर में आ गई थी, लेकिन ऑपरेशन शाम ६ बजे से शुरू हो पाए। सात घंटों तक महिलाएं परेशान होती रही। यह स्थिति इसीलिए बन रही है क्योंकि विभाग के पास एलटीटी सर्जन नहीं है। स्वास्थ्य अमला नसबंदी ऑपरेशन के लिए वेकोलि के सेवानिवृत्त सर्जन पर आश्रित है, उन्होंने भी काफी मिन्नतों के बाद नसबंदी ऑपरेशन के लिए हामी भरी है। इस विभागीय समस्या का खामियाजा महिला हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। शासन की प्राथमिकता वाले इस अभियान में जिला इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध महज ३८ प्रतिशत ही सफल हो सका है।
ठंड में रोते बिलखते रहे मासूम-
१२४ महिलाओं के साथ उनके छोटे-छोटे दुधमुंहे बच्चे भी शिविर में आए थे। शाम को ठंड बढऩे की वजह से मासूम बच्चे रोते बिलखते रहे। देर शाम को शिविर आयोजकों द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई।
देर रात तक चले ऑपरेशन-
शाम सात बजे एलटीटी सर्जन शिविर में पहुंचे थे। तब कहीं ऑपरेशन शुरू हो सके। १२४ हितग्राही महिलाओं के ऑपरेशन देर रात तक चले। ऑपरेशन के बाद गांव तक पेशेंट को ले जाने परिजन भी परेशान होते रहे।
सिम्स के सर्जन बाध्य नहीं-
जिला अस्पताल के सर्जन रिटायर्ड हो चुके है। मेडिकल कॉलेज के पास पर्याप्त सर्जन है लेकिन स्वास्थ्य विभाग उन्हें नसबंदी ऑपरेशन करने बाध्य नहीं कर सकता। इस वजह से विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में नसबंदी का लक्ष्य-
- ११ हजार ९०० नसबंदी ऑपरेशन कराने है।
- अब तक ४ हजार ५२२ नसबंदी ऑपरेशन हो पाए।
क्या कहते हैं अधिकारी-
सर्जन न होने की वजह से नसबंदी ऑपरेशन के लिए दिक्कतें आ रही है। दरअसल चौरई के डॉ. दुबे को छोडक़र विभाग के पास एलटीटी सर्जन नहीं है। व्यवस्था बनाने वेकोलि के रिटायर्ड सर्जन से नसबंदी ऑपरेशन कराए जा रहे है।
डॉ. प्रमोद वासनिक, जिला मीडिया अधिकारी
Created On :   5 Jan 2025 4:29 PM IST