- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोठे में लगी आग, मवेशियों को बचाने...
Chhindwara News: कोठे में लगी आग, मवेशियों को बचाने का प्रयास कर रही दंपती झुलसे

- कोठे में लगी आग, मवेशियों को बचाने का प्रयास कर रही दंपती झुलसे
Chhindwara News: तामिया के हिर्रीपठार में शनिवार दोपहर कचरे में लगी आग कोठे तक पहुंच गई। कोठे में लगी आग तेजी से भडक़ गई। कोठे में बंधे मवेशियों को बचाने का प्रयास करते वक्त दंपती आग की लपटों में घिर गए थे। घायलों को तामिया अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को कचरे मेें लगी आग ५९ वर्षीय कोमल लांजीवार के घर से लगे मवेशियों के कोठे तक पहुंच गई थी। कोठे में मवेशी बंधे थे। कोमल ने कोठे मेें घुसकर एक बैल को बाहर निकाल लिया था। दोबारा कोठे में घुसे कोमल खूंटे से बंधे मवेशियों की रस्सियां खोलते वक्त आग की लपटों में घिर गए थे। कोमल की पत्नी ५४ वर्षीय भगवती लांजीवार भी आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। कोमल और भगवती दोनों आग में झुलस गए। दंपती को तामिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दंपती का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
Created On :   17 March 2025 12:31 PM IST