Chhindwara News: चरित्र संदेह में उजड़ा परिवार, नाबालिग बेटी के सामने पत्नी की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी पति

चरित्र संदेह में उजड़ा परिवार, नाबालिग बेटी के सामने पत्नी की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी पति
  • चरित्र संदेह में उजड़ा परिवार
  • नाबालिग बेटी के सामने पत्नी की हत्या
  • गहरी नींद में सो रही पत्नी पर किए कई वार

Chhindwara News: चरित्र संदेह ने एक पति को हैवान बना दिया, गहरी नींद में सो रही पत्नी पर आरोपी पति ने एक के बाद एक कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। मां की निर्मम हत्या देख नाबालिग बेटी सदमे में है। नाबालिग की चीख और रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो घर के भीतर का नजारा देखकर वे भी अवाक रह गए। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई अजय मरकाम ने बताया कि ग्राम हिवरा पृथ्वीराम निवासी राजू पाटिल ने शुक्रवार रात गहरी नींद में सो रही पत्नी पद्मा पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। राजू ने अपनी बेटी के सामने ही पत्नी पद्मा की हत्या की है। मां की निर्मम हत्या देख नाबालिग घबरा गई और उसके रोने की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे। पड़ोसियों ने डायल 100 पर हत्याकांड की सूचना दी थी। दंपति की एक 17 साल की बेटी है। उनके बेटे की सात साल पहले मृत्यु हो चुकी है। राजू खेती किसानी करता था और पद्मा मजदूरी करती थी।

पत्नी पर शक करता था आरोपी राजू-

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राजू अपनी पत्नी पद्मा के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात पर अक्सर दोनों के बीच विवाद होते थे। शुक्रवार शाम भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पद्मा सोने चली गई थी। आरोपी ने देर रात कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग बेटी और परिजनों ने बयान में पुलिस को बताया कि विवाद के चलते पद्मा कुछ दिनों से राजू को खाना भी नहीं दे रही थी। दोनों के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य-

शनिवार सुबह पुलिस ने नाबालिग बेटी, परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए थे। इसी के साथ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाएं है। शनिवार दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

Created On :   5 Jan 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story