Chhindwara News: अस्पताल की तीसरी मंजिल से चोरी हुए पीआईसीयू के महंगे उपकरण

अस्पताल की तीसरी मंजिल से चोरी हुए पीआईसीयू के महंगे उपकरण
  • सिविल अस्पताल के तीसरी मंजिल पर पीआईसीयू का निर्माण कार्य चल रहा है।
  • 24 घंटे निगरानी में तीसरी मंजिल से उपकरण की चोरी की घटना से हर कोई हतप्रभ है।
  • कुछ दिनों पहले ही इंजीनियर कैथवास ने पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Chhindwara News: सिविल अस्पताल भवन के तीसरी मंजिल पर ही निर्माणाधीन पीडियाट्रिक इंटेनसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) से करीब सात लाख रूपए के आवश्यक उपकरण चोरी हुए हैं। घटना लगभग एक महीने के अंतराल की बताई जा रही है। यहां गार्ड और अन्य कर्मचारियों की 24 घंटे निगरानी में तीसरी मंजिल से उपकरण की चोरी की घटना से हर कोई हतप्रभ है।

इस संबंध में नेशनल हेल्थ मिशन के इंजीनियर रंजन कैथवास और ठेकेदार के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह चोरी की जानकारी बीएमओ को दी। कुछ दिनों पहले ही इंजीनियर कैथवास ने पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें पीआईसीयू के हॉल से ऑक्सीजन पंप, ऑक्सीजन कंट्रोलर पाइप, कॉपर प्लेट, अर्थिंग पाइप, कॉपर वायर सहित अन्य कीमती उपकरणों के गायब होने की बात कही गई।

दूसरी ओर बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बताया कि पीआईसीयू का काम जारी है। फिलहाल इसका हैंडओवर नही हुआ है। पीआईसीयू के निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तीसरी मंजिल के एक रूम में रहते थे। ऐसे में यह सारी जिम्मेदारी उनकी ही बनती है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टीआई अजय मरकाम ने बताया कि ठेकेदार के प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल इस घटना के संबंध में पुलिस ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

तीसरी मंजिल से चोरी पर सवाल

सिविल अस्पताल के तीसरी मंजिल पर पीआईसीयू का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां से नीचे उतरने के लिए दोनों प्रमुख सीढिय़ां अस्पताल के अंदर से ही है। इसके अलावा चारों ओर बाउंड्रीवॉल है। डॉक्टरों व नियमित स्टाफ नर्स की ड्यूटी के अलावा गार्ड व अन्य कर्मचारी भी हमेशा रहते हैं। ऐसे में अस्पताल भवन के तीसरी मंजिल से कीमती व वजनी उपकरणों का चोरी होना समझ के परे है।

कुछ लोगों ने अंदेशा जताया है कि चोर रात के समय अस्पताल के तीसरी मंजिल तक पहुंचते होंगे और रस्सी के सहारे कीमती उपकरण को भवन के पिछले भाग में छोड़ देते होंगे, बाद में नीचे आकर पीछे से उपकरण पार लगाते होंगे।

Created On :   13 Feb 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story