- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ड्राइवर को जूस में नशीली दवा पिलाकर...
Chhindwara News: ड्राइवर को जूस में नशीली दवा पिलाकर कार चुराने वाले शातिर समेत तीन गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस टीम ने जब्त की तीन कार
- ड्राइवर को जूस में नशीली दवा पिलाकर कार चुराने वाले शातिर समेत तीन गिरफ्तार
- कोतवाली पुलिस टीम ने जब्त की तीन कार
Chhindwara News: शहर के बस स्टैंड में ड्राइवर को नशीला जूस पिलाकर बेहोश कर अर्टिका कार चोरी का मामला सामने आया था। १० सितम्बर को बदमाश बैतूल से कार किराए पर लेकर छिंदवाड़ा आया था। बस स्टैंड में वारदात के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने कार चोरी के आरोपी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की तीन कार जब्त की गई है।
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बैतूल मुलताई निवासी कन्हैया नागले ने शिकायत की थी कि वह संजय तायवाड़े की कार बुकिंग पर लेकर छिंदवाड़ा आया था। छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर कार सवार युवक ने उसे जूस पिलाया था। जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। बदमाश उसे बस स्टैंड पर छोडक़र कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी जबलपुर निवासी जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी को पकड़ा था। आरोपी की निशानदेही पर अर्टिका कार के अलावा दो अन्य कार जब्त की गई है। पुलिस ने जुल्फीकार पिता हबीब सैफी और कार खरीदने वाले कटनी के मिशन चौक निवासी सिराज अहमद पिता शेख इस्लाम व शहडोल निवासी धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े -खूंटी पर टंगी वर्दी, खेत में जमा था जुआ फड़, दांव पर लगे थे पैतालीस हजार, पहले राउंड की नाल काटी, पुलिस को देने निकाले ७ हजार रुपए
नरसिंहपुर, कटनी और सागर से भी उड़ाई थी कार-
आरोपी जुल्फीकार ने छिंदवाड़ा से पिकअप वाहन बुक कर नरङ्क्षसहपुर ले जाकर ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वाहन चुरा ले गया था। उसने पिकअप धर्मेन्द्र को बेचा था। इसी तरह शहडोल से एक डिजायर कार बुक कर कटनी में ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर कार चुरा ले गए थे। भोपाल से डिजायर कार बुक कर सागर से कार लेकर फरार हो गया था। उसने यह कार सिराज अहमद को बेची थी। इन्हीं में से दो कार पुलिस ने जब्त की है।
यह भी पढ़े -पैरोल पर जेल से बाहर आया हत्यारा निकला चोर, चार दुकानों में की थी चोरी
टीम को दस हजार रुपए का इनाम-
एसपी मनीष खत्री ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए के इनाम से पुरुस्कृत किया है। टीम में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, रविन्द्र ठाकुर, युवराज, साइबर से आदित्य, नितिन और मोहित के अलावा सीसीटीवी से एसआई छतर ङ्क्षसह भलावी शामिल है।
यह भी पढ़े -chhindwara news जिला अस्पताल में हंगामा... मरीज ने पांचवीं मंजिल सेे किया कूदने का प्रयास, लोगों ने बचाई जान
Created On :   24 Sept 2024 10:54 AM IST