Chhindwara News: चिमटीपुर, काजरा, चोपना और धूंसावानी में अक्टूबर माह से खुलेंगे चार नए होम स्टे

चिमटीपुर, काजरा, चोपना और धूंसावानी में अक्टूबर माह से खुलेंगे चार नए होम स्टे
  • चिमटीपुर, काजरा, चोपना और धूंसावानी में अक्टूबर माह से खुलेेंगे चार नए होम स्टे
  • मप्र टूरिज्म बोर्ड की पहल : सतपुड़ा के सौंदर्य के बीच होमस्टे बनकर तैयार

Chhindwara News: सतपुड़ा के सौंदर्य को करीब से देखने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। छिंदवाड़ा जिले के चार और पर्यटन ग्रामों में अक्टूबर माह में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर बने होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। अब तक इन गांवों में रूकने की कोई व्यवस्था नहीं थी, इसके चलते पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ता था, लेकिन होम स्टे खुल जाने से यहां पर्यटक अधिक से अधिक दिन रूककर सतपुड़ा की सुंदर वादियों में समय गुजार सकेंगे। जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि पातालकोट के गांव चिमटीपुर, तामिया के पास धूसावानी और सीताडोंगरी के पास चोपना और लहगड़ुआ के पास काजरा गांव में होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। इन ग्रामों के होम स्टे अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे जिसका फायदा पर्यटक दीपावली के बाद छुट्टियों व न्यू ईयर के सीजन में उठा सकेंगे। पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने बताया कि सभी होम स्टे में यहां पर्यटकों के लिए खान-पान सफाई व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया हैे।

यह भी पढ़े -कहर बनकर झोपड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली, एक युवक की मौत

यहां खुलेंगे होम स्टे

चिमटीपुर पातालकोट का बेहद खूबसूरत गांव है, यहां बने एक होम स्टे की विंडो से पहाड़ी पर बना वन विभाग को रेस्ट हाउस दिखाई देता है। जुन्नारदेव रोड पर तामिया से करीब पांच किलोमीटर दूर धूसावानी पर्यटन ग्राम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने पांच होम स्टे बनवाए हैं इसमें से तीन होम स्टे अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। ग्रामीणों का दावा है कि इस गांव के एक होम स्टे से चौरागढ़ महादेव का मंदिर दिखाई देता है। पर्यटन ग्राम काजरा मंधान डेम के बैक वॉटर के टापू पर बसे काजरा गांव में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के साथ छह होम स्टे बनवाए हैं। पर्यटन ग्राम चोपना देनवा नदी के तटों और सतपुड़ा के मनमोह लेने वाले जंगलों के बीच बसे पर्यटन ग्राम चोपना में भी अक्टूबर माह में होम स्टे पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े -मरीज ने पांचवीं मंजिल से किया कूदने का प्रयास, लोगों ने बचाई जान

Created On :   25 Sept 2024 5:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story