Chhindwara News: अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छाया छिंदवाड़ा

अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छाया छिंदवाड़ा
  • मिस्टर एंड मिस एशिया कप में पूजा ने जीता ब्रॉन्ज
  • पूजा अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी बन गई है।
  • अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच और एसोसिएशन को दिया है।

Chhindwara News: बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में छिंदवाड़ा जिले का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विशेष स्थान है। अब जिले की एक महिला खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर छिंदवाड़ा को एक नई पहचान दी है। जिले की पूजा तिवारी ने मिस्टर एंड मिस एशिया कप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीता है। जिला बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव विक्रांत अहिरवार ने बताया कि जिले की पूर्व वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी पूजा तिवारी ने बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन किया है।

पूजा अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी बन गई है। दिल्ली में विगत 15-16 फरवरी को आयोजित एशिया कप मिस्टर एंड मिस बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में लगभग 13 देशों के खिलाडिय़ों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूजा तिवारी को इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ है।

पूजा तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जज एवं प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष रविकांत अहिरवार एवं प्रदेश सचिव मोहम्मद शफीक खान भोपाल के नेतृत्व में देश का प्रतिनिधित्व किया। चैंपियनशिप में यासीन शाह का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच और एसोसिएशन को दिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मेनन, वेट लिफ्टिंग संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस, जिला खेल अधिकारी रामा राव नागले, राजेंद्र सिंह ठाकुर, सुशील पटवा, प्रवीण नसेरी, नन्द किशोर डोड़ानी, आशीष राजपूत, नीरज सनकत सहित संगठन के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Created On :   19 Feb 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story