बड़ोदरा, भोपाल व इंदौर बने फुटबॉल में चैम्पियन: तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन, तीन अलग-अलग आयु वर्ग में हुए मुकाबले

तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन, तीन अलग-अलग आयु वर्ग में हुए मुकाबले
  • बड़ोदरा, भोपाल व इंदौर बने फुटबॉल में चैम्पियन
  • तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन
  • तीन अलग-अलग आयु वर्ग में हुए मुकाबले

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप का मंगलवार को समापन हो गया। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले का रोमांच खिलाडिय़ों के साथ ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। स्पर्धा में १९ वर्ष आयु समूह में बड़ोदरा, १७ वर्ष आयु समूह में भोपाल एवं १४ वर्ष आयु समूह में इंदौर ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल खेल परिसर में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, रत्नेश जैन, अनिल यादव, चेयरमैन वीरेन्द्र सतीजा, सत्यमोहन चौबे एवं प्राचार्य हबीब खान की विशेष मौजूदगी रही। अंतर्राज्यीय स्पर्धा में अंडर-14 वर्ग का फाइनल मैच श्री सत्य सांई विद्या विहार इंदौर और सिंधिया कन्या स्कूल ग्वालियर के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीसत्य सांई विद्या विहार, इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधिया कन्या स्कूल, ग्वालियर को 3-1 से पराजित किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़े -भरत नगर में एक और मकान में चोरी, कलेक्ट्रेट परिसर में गुमठी का ताला तोड़ा

वहीं अंडर-17 वर्ग का फाइनल सेंट जोसेफ को-एड पब्लिक स्कूल भोपाल और सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर भोपाल के बीच खेला गया। सेंट जोसेफ को-एड पब्लिक स्कूल भोपाल ने सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस श्रेणी में कांस्य पदक के लिए सेंट राइफल स्कूल, इंदौर और बुरहानपुर को संयुक्त रूप से पदक दिया गया। इसी तरह अंडर-19 वर्ग के फाइनल में नवरचना हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ोदरा और सेंट माइकल स्कूल सतना के बीच खेला गया। नवरचना हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ोदरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेंट माइकल स्कूल सतना को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित किया तथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कांस्य पदक के लिए महात्मा गांधी स्कूल सीकर राजस्थान और सेंट जोसेफ स्कूल ईदगाह हिल्स भोपाल को पदक प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े -तीन राज्य की बालिका खिलाड़ी फुटबाल स्पर्धा में दिखाएंगी खेल के जौहर

Created On :   18 Sept 2024 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story