- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भोपाल ने यवतमाल को तथा सिवनी ने...
Chhindwara News: भोपाल ने यवतमाल को तथा सिवनी ने छिंदवाड़ा को दी मात, टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में हो रहे रोमांचक मुकाबले
- भोपाल ने यवतमाल को तथा सिवनी ने छिंदवाड़ा को दी मात
- टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में हो रहे रोमांचक मुकाबले
Chhindwara News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में आयोजित टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें मंगलवार को पहले मैच में एमसीसी गोपालागंज सफारी सिवनी ने एकता क्लब छिंदवाड़ा को तथा दूसरे मैच में फेथ क्लब भोपाल ने डेक्कन बुल्स यवतमाल को पराजित किया। प्रतियोगिता सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी सफारी सिवनी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसमें 66 नाबाद रन उरूज अली व 45 रनों का योगदान नफीस खान ने दिया। एकता क्लब के गेंदबाज खालिद खान व शैलेन्द्र आरपुरे ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता क्लब छिंदवाड़ा की टीम 18.3 ओवर में 101 रनों पर ऑल आउट हो गई।
एकता क्लब के बल्लेबाज सौरभ दीवान ने 32 रन बनाए। एमसीसी गोपालगंज सफारी सिवनी क्लब के गेंदबाज नदीप पटेल ने 4 विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को 94 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच में अंपायर दिग्विजय डिसिल्वा व अंकित राजपूत व ऐश्वर्य चौरसिया रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व संतोष कहार रहे। वहीं कमेंट्रेटर ऋषभ मलिक रहे। टूर्नामेंट का दूसरा मैच डेक्कन बुल्स यवतमाल व फेथ क्लब भोपाल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन बुल्स यवतमाल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन बनाए।जिसमें ने 67 रन एकनाथ दोलत्कर व 58 रन वैभव लांडे ने बनाए। भोपाल के गेंदबाज त्रिपुरेश सिंग व सिद्धार्थ एस ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। 219 रनों के लक्ष्य को फेथ क्लब ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें बल्लेबाज अक्षत रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौकों व 12 छक्कों की बदौलत 142 रन नाबाद बना दिए। वहीं डेक्कन बुल्स यवतमाल के गेंदबाज यश तितरे ने 3 विकेट प्राप्त किए। भोपाल की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
आज के मैच: टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में बुधवार को पहला मैच सुबह 8.30 बजे सर्कुलर क्लब छिंदवाड़ा व एमसीसी गोपालगंज सफारी सिवनी क्लब के मध्य खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से पूल ए व पूल बी का सेमीफाइनल मैच काबर यवतमाल व फेथ क्लब भोपाल के बीच खेला जाएगा।
Created On :   8 Jan 2025 12:07 PM IST