पुलिस को खुली चुनौती: भरत नगर में एक और मकान में चोरी, कलेक्ट्रेट परिसर में गुमठी का ताला तोड़ा

भरत नगर में एक और मकान में चोरी, कलेक्ट्रेट परिसर में गुमठी का ताला तोड़ा
  • भरत नगर में एक और मकान में चोरी
  • कलेक्ट्रेट परिसर में गुमठी का ताला तोड़ा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर में सक्रिय चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि चंदनगांव स्थित भरत नगर में लगातार दूसरे दिन एक और सूने आवास में चोरी की वारदात सामने आई है। इसके पहले शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान का ताला तोड़ा था। रविवार-सोमवार दरमियानी रात भैंसदेही के तहसीलदार के सूने आवास में चोर लाखों रुपए कीमत के जेवर उड़ा ले गए। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुमठी में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि भरत नगर निवासी भगवानदास कुमरे भैंसदेही में तहसीलदार है। उनकी पत्नी जानकी और सास कमला कवरेती १३ सितम्बर को भैंसदेही गई थी। सोमवार को वह वापस लौटी थी। उनके सूने आवास का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए कीमत केे जेवर और नकदी उड़ा ले गए। पीडि़त परिवार ने कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी है। इस मामले में टीआई उमेश गोल्हानी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। आरोपियों का सुराग जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़े -डेंगू पॉजिटिव युवक ने तोड़ा दम, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग कराएगा सर्वे

कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गुमठी में चोरी-

बताया जा रहा है कि दिव्यांग स्वावलंबन योजना के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में गाडरीढाना निवासी राम दिनेश पाल की गुमठी रखी है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात चोरों ने गुमठी का ताला तोडक़र नकदी उड़ा ले गए। चोरी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।

यह भी पढ़े -जहर से दो युवक और करंट की चपेट में आने से अधेड़ ने तोड़ा दम, कुंडीपुरा, शिवपुरी और चौरई थाना क्षेत्र की घटनाएं

कुंडीपुरा पुलिस के हाथ खाली-

कुंडीपुरा के बोरिया रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी के चार सूने आवासों में सेंधमारी कर अज्ञात चोर नकदी व जेवर उड़ा ले गए थे। इन चोरियों को अंजाम देने वाले आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

यह भी पढ़े -जहर से दो युवक और करंट की चपेट में आने से अधेड़ ने तोड़ा दम, कुंडीपुरा, शिवपुरी और चौरई थाना क्षेत्र की घटनाएं

Created On :   17 Sept 2024 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story