Chhindwara News: चिकन व पोल्ट्री प्रोडक्टस विक्रय पर बैन, इसके बाद भी ऑनलाइन हो रहा विक्रय

चिकन व पोल्ट्री प्रोडक्टस विक्रय पर बैन, इसके बाद भी ऑनलाइन हो रहा विक्रय
  • चिकन व पोल्ट्री प्रोडक्टस विक्रय पर बैन
  • इसके बाद भी ऑनलाइन हो रहा विक्रय

Chhindwara News: जिले में बिल्लियों की मौत के बाद लिए गए सैम्पल में बीते महीने देश में पहली बार बर्ड फ्लू पॉलीटिव आया था। इसके बाद चिकन मटन की दुकानों से लिए गए सैम्पल भी पॉजीटिव आए। जिसके चलते ३१ जनवरी को ३० दिनों के लिए चिकन व पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के विक्रय व ट्रांस्पोर्टैशन पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया। वहीं १२ फरवरी को लिंगा के समीपस्थ ग्राम बडग़ोना जोशी में भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू पॉजीटिव पाया गया। जिसके बाद क्षेत्र के १० किमी, क्षेत्र को सार्विलांस पर रखा गया, तथा चिकन, पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के विक्रय पर रोक लगा दी गई। लेकिन शहर में इन दिनों ऑनलाइन फूड डिलेवरी करने वाले दुकान संचालन आपको चिकन-मटन आसानी से उपलब्ध करा रहे है। जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है।

बिल्लियों में पहली बार निकला बर्ड फ्लू:

देश में पहली बार छिंदवाड़ा में मृत तीन बिल्लियों के सैम्पल बर्ड फ्लू पॉजीटिव आए है। जिसको लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है। वहीं जिले में विशेष एहतियात बरती जा रही है। हांलाकि अब बीमार बिल्लियों के अस्पताल पहुंचने पर विराम लग गया है।

नामी कंपनी दे रही घर पहुंच सेवा:

बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से चिकन-मटन खाने वाले भी परहेज कर रहे थे। वहीं दुकानें सील होने तथा विक्रय पर प्रतिबंध के चलते पोल्ट्री प्रोडक्ट्स का व्यवसाय ठप हो गया था, लेकिन बीते दो तीन दिनों से नामी कंपनियां शहर के दुकानों से घर पहुंच चिकन से बने व्यंजन उपलब्ध करा रही है।

विक्रय पूरी तरह अवैध, कार्यवाही होगी:

पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. एचजीएस पक्षवार ने बताया कि अभी चिकन व पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के विक्रय व ट्रांसपोर्टिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ऐसे में यदि कोई दुकानदार चिकन सप्लाय कर रहा है तो यह पूरी तरह अवैध है। इस पर जांच कर कार्यवाही करने पुलिस को सूचना दी जाएगी।

Created On :   28 Feb 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story