- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सांकेतिक हड़ताल, काली पट्टी बांधकर...
Chhindwara News: सांकेतिक हड़ताल, काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने जताया विरोध

- जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया है।
- गुरुवार सुबह ओपीडी में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
Chhindwara News: मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सा महासंघ के आव्हान पर मप्र मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। पहले दिन चिकित्सकों ने सांकेतिक हड़ताल की। गुरुवार सुबह ओपीडी में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.विनीत मंडराह ने बताया कि चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। चिकित्सकों की मुख्य मांगों में विशेष कर महिला चिकित्सक व अन्य महिला स्टाफ की सुरक्षा हेतु अलग से कार्य योजना बनाई जाए, अस्पताल में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद हो, डीएसीपी और समयमान वेतनमान का लाभ देने आदि मांगे है। मांग पूरी होने तक सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। गुरुवार को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया है।
आज एक घंटे काम बंद रखेंगे-
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनीत मंडराह का कहना है कि चिकित्सक शुक्रवार दोपहर एक से दो बजे के बीच काम बंद कर प्रदर्शन करेंगे। सभी चिकित्सक जिला अस्पताल के गेट नम्बर दो में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Created On : 21 Feb 2025 7:45 AM