Chhindwara News: होटल में महिला की हत्या, होटल का रिकार्ड दुरुस्त नहीं, सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे

होटल में महिला की हत्या, होटल का रिकार्ड दुरुस्त नहीं, सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे
  • होटल में महिला की हत्या
  • होटल का रिकार्ड दुरुस्त नहीं
  • सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे

Chhindwara News: अमरवाड़ा शहर के अंदर स्थित एक होटल में एक विवाहित महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बंद रूम के अंदर होटल के कर्मचारियों को उक्त महिला का शव मिला। जिसकी पहचान पड़ोसी गांव की महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लिया है। बुधवार को पीएम कराया जाएगा। होटल का कमरा भी सील कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार होटल निर्माणाधीन है। दो दिनों से बंद होटल के कमरे में मंगलवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत महिला पड़ोसी गांव घोघरी की बताई जा रही है। २५ वर्षीय महिला सोमवार को घर से निकली थी। वह इस होटल में कैसे पहुंची, किसने उसकी हत्या की, इस सब सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

कौन था वो ठेकेदार

होटल कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह ८ बजे इस होटल में एक ठेकेदार रुकने आया था। उसने यह रूम किराए पर लिया था। उसके बाद वह ताला लगाकर कहीं चला गया। होटल के अंदर उक्त महिला को आते किसी ने भी नहीं देखा। मंगलवार को दूसरी चाबी से कमरा खोला गया तो महिला का शव मिला।

निर्माणाधीन होटल में मिली अनियमित्ताएं

- रजिस्टर मेंटेन नहीं था, ठहरने वालों के रिकार्ड नहीं रखे गए।

- होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले, निर्माण कार्य के चलते कैमरे निकाले गए।

- इस वारदात में होटल के कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में।

- जब होटल में काम चल रहा है तो किराए पर क्यों चलाया जा रहा है।

इनका कहना है

हम हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं। पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे चैक कराए जा रहे हैं। बुधवार को पीएम के साथ स्लाइड भी जब्त की जाएगी। घटना स्थल को देखकर मामला हत्या का लग रहा है। पीएम में स्पष्ट हो जाएगा।

- रविंद्र मिश्रा, एसडीओपी अमरवाड़ा

Created On :   8 Jan 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story