- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दुपहिया सवार दंपती को ट्रक ने...
Chhindwara News: दुपहिया सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौत, दूसरे एक्सीडेंट में बाइक सवार ने तोड़ा दम
- दुपहिया सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौत
- दूसरे एक्सीडेंट में बाइक सवार ने तोड़ा दम
- मेघासिवनी और बनगांव के समीप हुए सड़क़ हादसे
Chhindwara News: धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम से गुरुवार दोपहर के बीच दो भीषण सडक़ हादसे हुए। बुधवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे को गंभीर चोट आई है। दूसरा हादसा मेघासिवनी के समीप हुआ है। यहां एक बेलगाम ट्रक ने दुपहिया सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। पति की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया हैै।
पत्नी ने मौके पर तोड़ा दम, पति गंभीर-
धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि सिंगोड़ी के बाबई निवासी श्रीरसराम मंडलोई गुरुवार दोपहर को पत्नी ४५ वर्षीय जयवंती मंडलोई के साथ सारना के समीप आयोजित भागवत कथा सुनने जा रहे थे। दुपहिया सवार दंपती को मेघासिवनी के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में जयवंती की मौके पर मौत हो गई। श्रीरसराम मंडलोई को गंभीर चोट है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत-
धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि बुधवार शाम बनगांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार बटकाखापा के ग्राम झिरना निवासी १९ वर्षीय ओमकार पिता रामपत उईके और उसके साथी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल ओमकार और उसके साथी को जिला अस्पताल ले जाया गया था। जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Created On :   10 Jan 2025 4:46 PM IST