- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- निरीक्षण में मिला ४०० क्विंटल...
Chhindwara News: निरीक्षण में मिला ४०० क्विंटल अनाधिकृत अनाज, प्रशासनिक टीम ने की कार्रवाई, चौरई के कुंडा का मामला

- निरीक्षण में मिला ४०० क्विंटल अनाधिकृत अनाज
- प्रशासनिक टीम ने की कार्रवाई, चौरई के कुंडा का मामला
Chhindwara News: समर्थन मूल्य की खरीदी में विवादों से घिरे रहने वाले कुंडा के मां नर्मदा वेयर हाउस को प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सील कर दिया। इसे कुंडा, रामगढ़ समिति का उपार्जन केंद्र बनाया गया है। बुधवार को वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंची टीम को वेयर हाउस में संचालक का बड़ी मात्रा में खुला गेहूं और सोयाबीन मिला। यह अनाज हटाने के बाद खाली वेयर हाउस भवन खरीदी केंद्र के लिए सौंपना था। इसके अलावा भी अन्य अनियमितता मिली थी।
निरीक्षण टीम की रिपोर्ट पर गुरुवार को प्रशासन के संयुक्त दल ने वेयर हाउस को सील करते हुए अन्य जगह खरीदी के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कुंडा के मां नर्मदा वेयर हाउस में गेहूं समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए केंद्र बनाया गया हैं। यहां निरीक्षण में पहुंचे अधिकारियों ने गोदाम में लगभग 400 क्विंटल गेहूं और सोयाबीन मिला था। इस अनाज की वेयर हाउस के दस्तावेजों में कहीं एंट्री नहीं थी। संचालक से पूछताछ में यह गेहूं उनका पाया गया था। शिकायत के बाद अधिकारियों ने जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी गंगा कुमरे, नायब तहसीलदार रूबी खान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवि मुकासे, आलोक काछी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
मूंग खरीदी में भी हुई थी शिकायत-
मूंग खरीदी के दौरान भी वेयर हाउस की शिकायत हुई थी। यहां अनियमितता और किसानों से वसूली की शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई न करते हुए इसी वेयर हाउस को दोबारा खरीदी का जिम्मा दे दिया गया था।
Created On :   28 March 2025 6:32 PM IST