छिंदवाड़ा: पॉलिसी के रुपए निकालने का झांसा देकर साढ़े १४ लाख की ठगी

पॉलिसी के रुपए निकालने का झांसा देकर साढ़े १४ लाख की ठगी
  • पॉलिसी के रुपए निकालने का झांसा देकर साढ़े १४ लाख की ठगी
  • कलकत्ता और दिल्ली से आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। ऑनलाइन पॉलिसी की राशि निकालने का झांसा देकर ठगों ने शहर की एक महिला को १४ लाख ५० हजार रुपए ठग लिए थे। पीडि़ता की शिकायत पर सक्रिय पुलिस टीम ने कलकत्ता और दिल्ली से दो ठगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली की टीम ने १३ दिनों तक पांच राज्यों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। तब कहीं दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि बुधवारी बाजार निवासी ४८ वर्षीय सपना पति हरिश जैन से आईजीएमएस कम्पलेेंट विभाग के सदस्य बताकर ठगों ने संपर्क किया। सपना द्वारा ली गई ऑनलाइन पॉलिसी के रुपए वापस दिलाने का झांसा देकर ठग ने १४ लाख ५० हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया। टीम ने बिहार के दरौंदा थाने के ग्राम भाऊछपरा निवासी २१ वर्षीय राजू कुमार सिंह को कलकत्ता से पकड़ा गया। राजू की निशानदेही पर दूसरे आरोपी बिहार सिवान के ग्राम पसनौली निवासी २० वर्षीय चंदन कुमार ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -छात्रा सुसाइड केस, सहायक आयुक्त सहित तीन निलंबित

१३ दिनों तक किया आरोपियों का पीछा-

इस दौरान पुलिस पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। कोतवाली की पुलिस टीम ने १३ दिनों तक ठगों का पीछा किया। तब कहीं आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई।

ठगों की धरपकड़ करने वाली टीम-

ठगों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई नारायण सिंह बघेल, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, आरक्षक युवराज सिंह, विकास बैस, नितिन रघुवंशी, मोहित चंद्रवंशी शामिल है।

यह भी पढ़े -बैंकिंग कंपनी के डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Created On :   17 Feb 2024 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story