छिंदवाड़ा: एक रात में 20 किसानों के खेतों से केबल चोरी

एक रात में 20 किसानों के खेतों से केबल चोरी
  • बड़चिचोली पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बोथिया में
  • एक रात में 20 किसानों के खेतों से केबल चोरी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। बड़चिचोली पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बोथिया में एक रात में 20 किसानों के खेतों से मोटर पंप में लगे महंगे केबल चोरी का मामला सामने आया है। किसानों ने बड़चिचोली पुलिस चौकी पहुंचकर केबल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। केबल चोरी होने से किसानों का काम भी प्रभावित हो रहा है।

पीडि़त किसान राजू धारपुरे, लखनलाल धारपुरे, वामन धारपुरे, अखिलेश आष्टीकर, मोतीराम गोलाईत, बाबूराव बोबड़े, राधेश्याम डोंगरे, यादोराव मोहतकार, दिलीप मोहतकार, अरुण डोगरे, जगदीश लोलुसरे समेत अन्य किसानों ने शिकायत में बताया कि गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे मोटर पंप में लगे केबल चुरा ले गए। सुबह खेत पहुंचने पर चोरी का पता लगा। २० किसानों के खेत में लगे केबल कटे मिले। किसानों के मुताबिक चोर एक हजार फीट केबल चुरा ले गए। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़े -अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों ने तोड़ा दम, चौरई, कोतवाली, सौंसर और लावाघोघरी में हुए हादसे

Created On :   13 July 2024 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story