छिंदवाड़ा: दोनों ने मीडिया से एप्रोच कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

दोनों ने मीडिया से एप्रोच कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
  • पति-पत्नी के बीच चल रहा घरेलू विवाद
  • दोनों ने मीडिया से एप्रोच कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पति-पत्नी के बीच चल रहा घरेलू विवाद थाना-कचहरी के बाद सडक़ पर आ गया है। मीडिया से एप्रोच कर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि इनकी शिकायत थाना-कचहरी में लंबित हैं।

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व रायल चौक निवासी इशरत शेख ने पति, सास व चार ननदों पर दहेज प्रताडऩा, तीन तलाक के आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कराया था। कैमरे पर उक्त महिला ने इस मामले को राजनैतिक द्वेष बताते हुए पति के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं मंगलवार को इस मामले में पति अब्दुल आशिफ ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पत्नी द्वारा लगाए आरोपों को नकारा है। इस मामले को जबरन मजहब और राजनैतिक रंग देना बताया। वहीं पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई प्रमाण होना बताया है।

यह भी पढ़े -अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में 16 प्रत्याशियों के नामांकन सही 1 का रद्द, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून

Created On :   26 Jun 2024 4:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story