हत्या: धारदार हथियार से हमलाकर, टैंक में फेंका शव, चौरई के वार्ड नम्बर एक की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

धारदार हथियार से हमलाकर, टैंक में फेंका शव, चौरई के वार्ड नम्बर एक की वारदात, जांच में जुटी पुलिस
  • धारदार हथियार से हमलाकर, टैंक में फेंका शव
  • चौरई के वार्ड नम्बर एक की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के वार्ड नम्बर एक में शनिवार को एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है। अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर शव निर्माणाधीन मकान में बने टैंक में शव फेंक दिया है। युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े -अमरवाड़ा के तेंदनीमाल में मौसमी बीमारी का प्रकोप, ३० ग्रामीण तेज बुखार और शरीर दर्द से पीडि़त

पुलिस ने बताया कि चौरई के वार्ड नम्बर १ निवासी २१ वर्षीय शाहिद उर्फ राजा पिता शेख आमीन शनिवार शाम लगभग सात बजे फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर तक जब शाहिद घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिजनों को उनके निर्माणाधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक के समीप ब्लड दिखाई दिया। परिजनों ने टैंक में देखा तो शाहिद का शव पड़ा हुआ था। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की है। टीआई दिलीप पंचेश्वर का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा १०३ (१), २३८ के तहत मामला दर्ज किया है। संभवत: आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े -मशीन में दिख रहा था स्टॉक गोदाम में नहीं मिला, ५ दुकान संचालकों को नोटिस, बिछुआ और चांद की ५ राशन दुकानों में हुई थी गड़बड़ी

Created On :   8 July 2024 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story