- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एफडीडीआई में असिस्टेंट मैनेजर था...
एफडीडीआई में असिस्टेंट मैनेजर था एचयूटी का सदस्य, एनआईए-एटीएस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देश में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत्-तहरीर (एचयूटी) के एक सदस्य को एनआईए और एटीएस की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को-ऑपरेटिव बैंक कालोनी में रहता था। बीते 13 सालों से एफडीडीआई में मेंटनेंस शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्था। इस कार्रवाई के बाद कालोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है। रहवासियों ने बताया कि कुछ समय पहले आपत्तिजनक अतिविधियों को लेकर कालोनीवासी विरोध जता चुके थे।
जानकारी अनुसार खलीफा के शासन का एवं शरिया कानून लागू करने का समर्थक हिज्ब उत्- तहरीर नामक संगठन देश में प्रतिबंधित है। यह युवाओं में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने का काम करता है। एटीएस व एनआईए ने इस संगठन के 10 सदस्य भोपाल से, 5 सदस्य हैदराबाद से व एक सदस्य को छिंदवाड़ा के को-ऑपरेटिव बैंक कालोनी से गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल करीम नामक उक्त आरोपी को मंगलवार तडक़े एनआईए और एटीएस की टीम ने घर से ही गिरफ्तार किया है। दोपहर तक पति के घर नहीं लौटने पर मायके वाले पत्नी को अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि आरोपी के घर से तकनीकी उपकरण, आपत्तिजनक साहित्य सहित डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं।
रिजर्व नेचर का था यह परिवार
आरोपी करीब 13 साल पहले एफडीडीआई में मेंटनेंस शाखा में ज्वाइन हुआ था। तभी से को-ऑपरेटिव बैंक कालोनी में रह रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी बेटी इंदौर में पढ़ रही है, वह पत्नी के साथ रहता था। यह परिवार किसी से ज्यादा बात नहीं करता था, बहुत रिजर्व रहते थे। आपत्तिजनक गतिविधियों की वजह से क्षेत्रवासी कई बार विरोध भी दर्ज करा चुके थे।
कोयलांचल का रहने वाला था आरोपी
आरोपी अब्दुल करीम अहमद (45) मूलत: दमुआ क्षेत्र का रहने वाला था। करीब 13 साल पहले वह एफडीडीआई में नौकरी ज्वाइन करने के बाद से ही शहर में रह रहा था। बताया जाता है कि वह साजिद अहमद के मकान में किराए से रहता था।
Created On :   9 May 2023 11:37 PM IST