हथियार तस्कर के तार सैक्स रैकेट से भी जुड़े, इससे पहले जिले में सप्लाई कर चुका है हथियार

हथियार तस्कर के तार सैक्स रैकेट से भी जुड़े, इससे पहले जिले में सप्लाई कर चुका है हथियार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए आरोपी के मोबाइल फोन से सैक्स रैकेट के सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं। नेपाल, यूपी और दिल्ली की महिलाओं से चैटिंग व जिले के रसूखदारों का घर आना-जाना बड़े रैकेट की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि १५ मई को देहात पुलिस ने १२ माउजर और १० जिंदा कारतूस के साथ फं्रेड्स कॉलोनी निवासी ३८ वर्षीय कमलेश उर्फ बाबा पिता जयचंद पटले को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर २ दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने बुधवार तक पुलिस रिमांड मंजूर कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। अब तक की जांच में पुलिस को हथियार तस्करी से जुड़े कुछ लोगों के नाम मिले हैं, वहीं अन्य देशों व अन्य प्रदेशों की महिलाओं व रसूखदारों से संबंधों का पता चला है।

मोबाइल से खुल सकती है रैकेट की कुंडली

सूत्रों की माने तो आरोपी के घर शहर सहित जिले के कुछ रसूखदारों का आनाजाना था। नेपाल, दिल्ली व यूपी की महिलाओं से भी संपर्क था। हथियार तस्करी में महिलाओं का शामिल होना या फिर तस्करी के अलावा सैक्स रैकेट से भी आरोपी के जुड़े होने का संदेह गहराया है। मोबाइल फोन की जांच में पूरे रैकेट की कुंडली खुल सकती है।

एक खेप खपा चुका है जिले में

आरोपी मूलत: बालाघाट जिले का रहने वाला है, लेकिन लम्बे समय से शहर में ही रह रहा था। शहर के अंदर ही वह अपने ठिकाने बदलता रहता था। सूत्रों की माने तो आरोपी लगभग इतने ही जखीरे को जिले में खपा चुका है, लेकिन एक भी खरीददार अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

इनका कहना है

एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कुछ समय पहले हथियार की एक खेप खपाने की बात सामने आई है, हम हर एंगल पर जांच कर रहे हैं।

जीएस उईके, देहात टीआई

Created On :   17 May 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story