- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसे में बुजुर्ग और पानी में...
चार मौतें: सड़क हादसे में बुजुर्ग और पानी में डूबने से युवक की मौत, जहर पीकर दो लोगों ने गंवाई जान
- सड़क हादसे में बुजुर्ग और पानी में डूबने से युवक की मौत
- जहर पीकर दो लोगों ने गंवाई जान,
- मोहखेड़, अमरवाड़ा, चांद और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र का मामला
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित लिंगा के समीप बाइक सवार बुजुर्ग अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना में कुंडीपुरा के एक शख्स ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। इधर चांद के एक बुजुर्ग ने शराब के नशे में जहर का सेवन कर लिया था। लगभग डेढ़ माह तक चले इलाज के बाद जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत हो गई। अमरवाड़ा के पौनार में एक युवक पानी के टैंक में गिर गया था। पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। चारों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
डिवाइडर से टकराया बाइक सवार बुजुर्ग, मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के इकलबिहरी निवासी ८५ वर्षीय महादेवराव पिता धर्माजी डोंगरे मंगलवार को बाइक से छिंदवाड़ा आया था। यहां से लौटते वक्त लिंगा के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में घायल महादेवराव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे चिकित्सकों ने उन्हें नागपुर रेफर किया था। नागपुर ले जाते वक्त महादेवराव की मौत हो गई।
यह भी पढ़े -पत्नी, बेटे और बेटी-दामाद ने की मारपीट, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम, अमरवाड़ा के सुखारी की वारदात
टांके में मिला लापता युवक का शव-
अमरवाड़ा टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि पौनार निवासी ३० वर्षीय अलीम पिता ताजमोहम्मद अंसारी सोमवार शाम को घर से बाजार जाने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह गांव के मोहन ङ्क्षसह धुर्वे के घर के पीछे बाड़ी में बने पानी के टैंक में अलीम का शव उतराता मिला है। पानी में डूबने से अलीम की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने पिया जहर, मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के आईटीआई के समीप रहने वाले ४० वर्षीय फग्गूलाल ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह फग्गूलाल की मौत हो गई।
यह भी पढ़े -टपकती छत से बचने लगाई पन्नी उससे भी रिस रहा पानी, छतों में आई दरार, दुर्घटना की आशंका
शराब के नशे में पिया जहर, मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांद निवासी ६० वर्षीय टीकाराम पिता होरीलाल चौधरी शराब पीने का आदी था। १२ जून को टीकाराम ने जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। हालत खराब होने पर १७ जून को उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर मेें एक माह तक इलाज चला। वहां भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर १७ जुलाई को टीकाराम को वापस जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार को टीकाराम की मौत हो गई।
यह भी पढ़े -सारना और सिहोरा में हुई लूट के संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा
Created On :   25 July 2024 10:57 AM IST