दो हादसों में दो मौतें: विद्युत तार टूटकर बच्चे पर गिरा, दूसरी घटना में विद्युत पोल महिला पर गिरा, मौत

विद्युत तार टूटकर बच्चे पर गिरा, दूसरी घटना में विद्युत पोल महिला पर गिरा, मौत
  • विद्युत तार टूटकर बच्चे पर गिरा
  • दूसरी घटना में विद्युत पोल महिला पर गिरा, मौत
  • जुन्नारदेव और नवेगांव में हुई घटनाएं

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बच्चे पर विद्युत तार टूटकर गिर गया। पिता बचाने पहुंचे तो उसे भी करंट का झटका लगा है। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। दूसरी घटना नवेगांव की है। यहां रविवार को विद्युत पोल टूटकर खेत में काम कर रही महिला पर आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -माहुलझिर में राजस्व टीम पर हमला, पटवारी से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला, पांच गिरफ्तार

बच्चे पर गिरा विद्युत तार, तोड़ा दम-

पुलिस ने बताया कि सुआम निवासी ८ वर्षीय गनपत पिता खुन्नू परतेती सोमवार सुबह छोटे भाई दो वर्षीय संपत के साथ गांव से घर जा रहा था। रास्ते में सुमंती आरसे के खेत में लगा विद्युत पोल का तार टूटकर गनपत पर आ गिरा। घटनास्थल के समीप मजदूरी कर रहे खुन्नू ने करंट की चपेट में आए बेटे गनपत को पकडक़र खींचा तो खुन्नू को भी बिजली का झटका लगा था। गनपत को लेकर खुन्नू अपने घर पहुंचा, तब तक गनपत की सांसें थम गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -चार मौतें... सड़क हादसे, आग में झुलसने, करंट और पानी में डूबने से चार लोगों की मौत

महिला पर गिरा विद्युत पोल, मौत-

पुलिस ने बताया कि रविवार को नवेगांव ग्राम टोईढाना स्थित खेत में काम कर रही बलवती यदुवंशी पर विद्युत पोल टूटकर गिर गया था। हादसे में गंभीर घायल बलवती को जुन्नारदेव अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजनों ने उसे परासिया अस्पताल में शिफ्ट कराया था। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े -सीएम हेल्पलाइन... जिला पुलिस एक बार फिर प्रदेश में अव्वल

Created On :   25 Jun 2024 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story