छिंदवाड़ा: सांसद के निरीक्षण के बाद तीन वार्ड इंचार्ज सिस्टर और वाहन ठेकेदार को नोटिस जारी, जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कार्रवाई के दिए थे निर्देश

सांसद के निरीक्षण के बाद तीन वार्ड इंचार्ज सिस्टर और वाहन ठेकेदार को नोटिस जारी, जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कार्रवाई के दिए थे निर्देश
  • सांसद के निरीक्षण के बाद तीन वार्ड इंचार्ज सिस्टर और वाहन ठेकेदार को नोटिस जारी
  • जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कार्रवाई के दिए थे निर्देश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रसूताएं बेड के लिए भटक रही है तो कई मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इन समस्याओं को लेकर दैनिक भास्कर लगातार खबरंे प्रकाशित कर रहा है। रविवार को जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने दैनिक भास्कर की खबर को संज्ञान में लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़े -विदेशी पर्यटकों की पसंद बना पेंच नेशनल पार्क, हर साल बढ़ रही संख्या, कोर के बाद अब बफर जोन भी पर्यटकों की पसंद, पहुंच रहे पर्यटक

सांसद श्री साहू से मरीज के परिजनों ने बाथरूम में ताले लटके होने और गंदगी की शिकायत की थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। सांसद के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा फीमेल मेडिकल वार्ड (फस्र्ट) इंचार्ज श्रीमती स्टेला, फीमेल मेडिकल वार्ड (सेकेंड) इंचार्ज श्रीमती कल्पना पवार और फीमेल सर्जिकल वार्ड इंचार्ज प्रीति बैस को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ लोगों से अभद्रता और अवैध वसूली की शिकायत पर वाहन ठेकेदार को नोटिस थमाया गया है। दो दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भलावी को बनाया प्रत्याशी

बाथरूम बंद मिले तो होगी कार्रवाई-

निरीक्षण के दौरान कई वार्डों के बाथरूम में ताले मिले थे। इस पर सीएस डॉ.एमके सोनिया ने सोमवार को सभी वार्ड इंचार्ज सिस्टर के लिए आदेश जारी किया है कि सभी वार्ड के बाथरूम हमेशा खुले और साफ रखे जाएं। यदि बाथरूम बंद मिलते है तो संबंधित इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -फेल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी, नई प्रवेश संख्या बढ़ी तो बैठाना होगा मुश्किल

Created On :   18 Jun 2024 4:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story