हादसे के बाद यात्रियों से भरी क्षतिग्रस्त बस को २४४ किलोमीटर तक दौड़ाया

हादसे के बाद यात्रियों से भरी क्षतिग्रस्त बस को २४४ किलोमीटर तक दौड़ाया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बालाघाट के पास हादसे में ड्रायवर साइड का गेट उखड़ गया, डिक्की का दरवाजा भी टूट गया। बस एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। बावजूद इसके दर्जनों यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर बस चालक ने २४४ किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रियों ने विरोध जताया तो उल्टा उन्हें धमकाकर चुप करा दिया गया। यह घटना है १९ जून की रात छिंदवाड़ा-रायपुर मार्ग की। टूरिस्ट परमिट पर नियमित रूप से चल रही पायल टे्रवल्स की बस क्षतिग्रस्त हुई थी। बुधवार को पीडि़त परिवार की शिकायत पर परिवहन विभाग ने इस मार्ग की दो बसों को जब्त किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि कांकेर टे्रवल्स की बस क्रमांक सीजी-१९ बीएल ८८२० और पायल टे्रवल्स की बस क्रमांक सीजी ०७ सीजे ७००२ टूरिस्ट परमिट पर नियमित रूट पर चलने वाली बसों की तरह संचालित पाई गई। इन बसों को जब्त कर लिया गया है।

११ वाहनों से वसूला जुर्माना

छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली बसों की जांच में परिवहन अमले ने ११ वाहनों में खामियां निकाली। बस संचालकों को हिदायत देते हुए ८ हजार ५०० रुपए का चालान वसूला। स्कूल बस संचालकों को भी दस्तावेज पूर्ण रखने व गाइड लाइन का पालन करते हुए बसों के संचालन की हिदायत दी।

Created On :   22 Jun 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story