घाटपरासिया में दुर्घटना... बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपती गंभीर

घाटपरासिया में दुर्घटना... बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपती गंभीर
- दूसरी बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे फंसे रहे, रेस्क्यू कर निकाला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिवनी रोड स्थित घाटपरासिया पर शनिवार रात एक बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा दिया। एक बाइक पर सिवनी के छपारा की दंपती थे। दोनों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक ट्रक के टायर के नीचे फंस गए थे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बड़ी बात यह है कि घटनास्थल पर पुलिस टीम काफी देरी से पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि शनिवार रात छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर ट्रक जा रहा था। घाटपरासिया के समीप ट्रक ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। पहली बाइक में सिवनी छपारा के ग्राम पीपरढाना निवासी 24 वर्षीय शंकर डेहरिया और उसकी पत्नी 22 वर्षीय फूलकली डेहरिया थे। गंभीर रुप से घायल दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरी बाइक में कुंडीपुरा के केरिया निवासी 19 वर्षीय राहुल पिता कन्हैया विश्वकर्मा और 23 वर्षीय संदीप पिता ज्ञानलाल उईके ट्रक मेंं फंस गए थे। इनमें से एक युवक के पैर पर ट्रक का टायर चढ़ गया था। जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर घायलों को बाहर निकाला गया। चारों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सडक़ निर्माण कार्य बनी हादसे की वजह-

बताया जा रहा है कि घाटपरासिया के समीप सडक़ के हिस्से का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से आधी सडक़ खोद दी गई है। घटना के वक्त वनवे होने की वजह से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया।

एक घंटे तक ट्रक में फंसा रहा युवक-

ट्रक की चपेट में आए युवकों में से एक का पैर ट्रक के टायर के नीचे दब गया था। आसपास के लोगों ने जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाया तब कहीं युवक बाहर निकाला जा सका। इस पूरी कार्रवाई में लगभग एक घंटे का वक्त लगा। इस दौरान युवक दर्द से तड़ता रहा।

तीन किमी लम्बा लगा जाम-

घाटपरासिया में सडक़ हादसे की वजह से यहां वाहनों का लम्बा जाम लग गया था। घटनास्थल से चौरई और छिंदवाड़ा दोनों ओर लगभग तीन किमी लम्बा जाम लगा हुआ था। इस जाम में फंसे लोग काफी देर तक परेशान होते रहे। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात बहाल कराया।

Created On :   10 Jun 2023 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story