३० दिन में ७ हत्याएं, शराब, रुपए और जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल

३० दिन में ७ हत्याएं, शराब, रुपए और जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला पुलिस के लिए जून माह चुनौतियों से भरा रहा। बीते तीस दिनों हत्या की सात सनसनीखेज वारदातें सामने आई। अधिकांश मामलों में शराब, रुपए और जमीनी विवाद में गुस्साएं लोगों ने अपनों का खून बहाने से भी गुरेज नहीं किया। शराब पीने से मना करने पर बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया, तो कहीं तीन सौ रुपए के लेन-देन में भाई ने भाई पर कैंची से हमला कर हत्या कर दी। इसी तरह अवैध संबंध और शक कई हत्याओं की वजह बनी। हालांकि पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है।

४ जून पहली हत्या...

जुन्नारदेव में ४ जून की सुबह आशीष चौरसिया का शव मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोपी राकेश यादव को गिरफ्तार किया था। हत्यारे को संदेह था कि उसकी परिचित महिला से आशीष के संबंध है। इसी के चलते उसने धारदार हथियार से आशीष की हत्या कर दी थी।

१२ जून दूसरी हत्या...

धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम जमुनिया में शादी समारोह के दौरान चांदामेटा निवासी अरविंद डेहरिया पर रिश्ते के सालेे सुनील धुर्वे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। घायल को अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सुनील को शक था कि उसकी पत्नी और अरविंद के बीच रिश्ते है।

१६ जून तीसरी हत्या...

जुन्नारदेव के टाटरवाड़ा में जमीन के लालची लखनू आम्रवंशी ने छोटे भाई सकरलाल आम्रवंशी पर जानलेवा हमला कर दिया था। लखनू ने अपने नौकर राहुल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जमीन के लिए भाई की हत्या का आरोपी बड़ा भाई जेल में है।

१६ जून चौथी हत्या...

चांद के ग्राम पांजरा स्थित गन्ने के खेत में गुरुदयाल यादव का शव मिला था। जांच में सामने आया कि गांव के अंतराम यादव और गुरुदयाल के बीच शराब कम देने को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में अंतराम ने गुरुदयाल की हत्या कर फरार हो गया था।

१७ जून पांचवी हत्या...

चांद के ग्राम बीजेपानी में मामूली विवाद में हत्या की वारदात सामने आई थी। यहां तालाब की मिट्टी निकालने के विवाद में ५२ वर्षीय बुद्धमान और उसके बेटे हरिओम व श्रीओम पर दद्दू विश्वकर्मा और उसके परिवार ने हमला कर दिया था। वारदात में बुद्धमान की मौत हो गई थी।

२१ जून छटवी हत्या...

हर्रई के सेजवाड़ा में ५६ वर्षीय सकतलाल सिरसाम ने बेटे गयाप्रसाद को शराब पीने से मना करता था। इस बात पर दोनों के बीच विवाद भी होता था। विवाद में आरोपी बेटे ने पिता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी बेटा अब जेल में है।

२६ जून सातवी हत्या...

मोहखेड़ के ग्राम खैरवाड़ा में महज तीस सौ रुपए के लेनदेन के विवाद में हीरामन बंदेवार ने चचेरे भाई राजू बंदेवार पर बाल काटने की कैंची से हमला कर दिया था। हत्या के आरोपी हीरामन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Created On :   3 July 2023 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story