अब एक साथ 9 लोग बैठकर ताड़ोबा सफारी का लेंगे आनंद

अब एक साथ 9 लोग बैठकर ताड़ोबा सफारी का लेंगे आनंद
नई जिप्सी1 अक्टूबर से पर्यटकों की सेवा में

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में पर्यटन करने के लिए मिडील क्लास सामान्य पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी आयी है। अब पर्यटक मामूली दर में जिप्सी जैसे वाहन में बैठकर जंगल सफारी का आनंद लेने के साथ वन्यजीव नजदीक से देख पाएंगे। ताड़ोबा प्रशासन ने 6 क्रूजर वाहनों को खरीददकर उसे जिप्सी जैसा मॉडीफाईड किया है। इस वाहन में एक साथ 9 पर्यटक बैठ सकेंगे। यह विशेष वाहन आगामी 1 अक्टूबर से पर्यटकों की सेवा में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि, ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में देश-दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। किंतु पर्यटन के लिए जिप्सी के दर अधिक होने के कारण कई पर्यटकों को कैन्टर (खुली बस) से सफारी करना पड़ता है। इसके दर भी लगभग पांच सौ रूपए है। मात्र कैन्टर कई अंतर्गत मार्गो पर जा नहीं पाता। कुछ जगह जाता भी है तो उसमें रोड ब्लॉक जैसी समस्या होती है। कैन्टर सड़क किनारे उतरने जैसे मामले भी सामने आ चुके हैं। कैन्टर की आवाज से वन्यजीव दूर चले जाते हैं। इस कारण कई बार पर्यटकों को वन्यजीवों का दर्शन नहीं हो पाता। इन सभी बातों का विचार करते हुए ताड़ोबा प्रशासन ने 6 क्रूजर वाहनों को जिप्सी में मॉडीफाईड किया है। इसमें 9 पर्यटक बैठ सकेंगे। जबकि कैन्टर वाहन में 22 पर्यटक बैठ सकते हैं। इन विशेष जिप्सी का रेट अबतक सामने नहीं आया है, किंतु इसका दर कम होने की बात कही जा रही है। ज्ञात हो कि, बरसात का मौसम होने के कारण अभी कोअर क्षेत्र पर्यटन के लिए बंद है। 1 अक्टूबर से कोअर क्षेत्र शुरू होगा, जिसमें यह आधा दर्जन विशेष जिप्सी पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी।

ऑनलाइन बुकिंग बंद, ताड़ोबा पर परिणाम : ताड़ोबा के ऑनलाइन बुकिंग में लगभग 12 करोड़ रूपए की धांधली सामने आने के बाद ऑनलाइन बुकिंग बंद की गई है। जिससे दीपावली, क्रिसमस, नववर्ष जैसे छुट्टियों के दिनों में होनेवाले पर्यटन पर परिणाम हुआ है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग बंद होने के कारण रिसोर्ट बुकिंग, जिप्सी बुकिंग, टैक्सी बुकिंग व ताड़ोबा से जुडे व्यवसाय पर परिणाम हुआ है। बता दें कि, ऑनलाइन बुकिंग की जिम्मेदारी जिस डब्ल्यूसीएस कंपनी पर थी, उसपर ताड़ोबा प्रतिष्ठान द्वारा करीब 12 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप किया है। इस संबंध में वनविभाग ने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। यह विवाद फिलहाल न्याय प्रविष्ठ है। जबतक इस मामले में कोई हल नही निकलता तबतक ताड़ोबा की आॅनलाइन सफारी बुकिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसपर जल्द से जल्द हल निकालने की मांग ताड़ोबा पर निर्भर लोगों द्वारा की जा रही है।

Created On :   29 Aug 2023 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story