- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- करंट लगने से 25 फीट ऊंचाई से गिरा...
करंट लगने से 25 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर , मृत्यु
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)। तहसील के ग्राम भिसी में एक निजी ठेकेदार के माध्यम से ट्रांसफार्मर बदलने के काम के दौरान एक युवक को करंट लग गया और वह लगभग 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम मालेवाड़ा ग्राम निवासी नीतेश भास्कर माहुरे (29) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिमूर के बिजली वितरण कंपनी का काम करने वाले ठेकेदार ने मालेवाड़ा से 3 मजदूर भिसी के एयरटेल टाॅवर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर बदलने के काम पर लगाये थे। काम के दौरान सुबह 11 बजे अचानक नीतेश को बिजली का करंट लगने से वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जिस समय ट्रांसफार्मर का काम किया जा रहा था उस समय भिसी के इंजीनियर, वरिष्ठ लाइनमेन जैसे कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था। घटना के बाद शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिसी ले जाया गया किंतु वहां के डाक्टर ने चिमूर उपजिला असपताल ले जाने की सलाह दी। पुलिस ने सहयोगी मजदूरों के बयान दर्ज किये हैं। जिस ठेकेदार के अधीन युवक काम कर रहा था उसके परिवार को आर्थिक मदद और अनुभवहीन मजदूर ट्रांसफार्मर बदलने के काम कर रहा था तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति क्यों नहीं था इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग परिवार ने की है। मामले की जांच भिसी पुलिस कर रही है।
Created On :   12 May 2023 3:25 PM IST