कलेक्टर ने आनंद वाइन शॉप का लाइसेंस किया निलंबित

कलेक्टर ने आनंद वाइन शॉप का लाइसेंस किया निलंबित
  • नियमों का किया उल्लंघन
  • देर रात तक शुरू था शॉप

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के जटपुरा गेट परिसर स्थित आनंद वाइन शॉप के मालिक को नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। चंद्रपुर कलेक्टर विनय गौडा जी.सी. ने कार्रवाई करते हुए सराई वार्ड स्थित आनंद वाइन शॉप का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। 31 मई को जारी हुआ आदेश 1 जून को सामने आते ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाइन शॉप, बार, बियर शॉपी मालिकों में खलबली मच गई है। हालांकि 1 जून को रात सवा 8 बजे के दौरान आनंद वाइन शॉप शुरू था। जबकि जिलाधिकारी ने राज्य उत्पादन शुल्क के दुय्यम निरीक्षक को आदेश दिया कि, अनुज्ञप्ति बंद करने की कार्रवाई करंे और कार्रवाई की रिपोर्ट कार्यालय में पेश करें। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बताया कि, 18 अप्रैल 2023 को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम गश्त कर रही थी तब जटपुरा गेट परिसर का आनंद वाइन शॉप रात 10.45 मिनट पर दुकान का आधा शटर शुरू था। शटर के नीचे से ग्राहकों को शराब की बोतले दी जा रही थी।

नियमानुसार एफएल-2 दुकान बंद करने का समय 10.30 बजे है परंतु निश्चित समय से अधिक समय तक दुकान शुरू थी। बता दंे कि, शराब दुकानदार देर समय तक दुकान शुरू रखने की शिकायतें राज्य उत्पादन शुल्क कार्यालय में आयी थी। जिसके कारण जांच के लिए टीम गश्त कर रही थी, तब मामला सामने आया। नोटिस देने के बावजूद जवाब नहीं दिया गया। लाइसेन्स के अधिकृत नोकरनामाधारक संदिप चंद्रकांत अडवानी का बयान लिया गया। बाद में अपने स्पष्टीकरण में दुकान मालिक अडवानी ने बताया था कि, उस दिन माल की बिक्री नहीं की गई थी, बोतल डेमेज होने की शिकायत कुछ लोगों ने करने पर दुकान के कर्मियों ने बोतल वापस लेकर पैसे वापास किए किंतु वर्तमान स्थिति व स्पष्टीकरण को देखते हुए जिलाधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि लाइसेन्स धारक ने अपराध न हो, इसके लिए उचित उपाय योजना करने की बात स्पष्टीकरण में नहीं बताई। लाइसेन्स धारक अडवानी ने समझौते का अनुरोध जिलाधिकारी ने अमान्य किया। महाराष्ट्र शराब बंदी कानुन के तहत 15 दिन के लिए निलंिबत किया।

अडवानी ने ग्राहक के सिर पर फोड़ी थी बोतल

ज्ञात हो कि, जटपुरा गेट स्थित आनंद वाईन शॉप के मालिक ने 15 मार्च की रात एक ग्राहक के सिर पर शराब की बोतल दिया था। जिसमें दिलीप नरवाडे नामक व्यक्ति गंभीर जख्मी होकर उसके सिर की नस फट गई थी। पुलिस ने आरोपी संदीप अडवानी को गिरफ्तार किया था। शराब की बोतल खरीदने के बाद पैसों को लेकर विवाद निर्माण हुआ था। जहां संदीप चंद्रकांत अडवानी (44) ने लक्ष्मण नरवाडे के सिर पर शराब की बोतल मारी जिससे तोबल फूट गई और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। बता दे कि शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित इस दुकान मंे दिन-रात बड़े पैमाने पर शराब बिक्रेताओं की भिड़ लगी रहती है। हररोज यहां ग्राहकों के कारण यातायात बाधित होती है। सड़क पर ही वाहन खडे़ किए जाते है। हमेशा कोई न कोई विवाद होता है। लोग यहां से शराब लेकर बाहर लगनेवाले विविध ठेलो पर शराब पीते दिखते है।

Created On :   2 Jun 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story