चालक का बीपी बढ़ा पलट गई बस, अस्पताल में मौत

चालक का बीपी बढ़ा पलट गई बस, अस्पताल में मौत
यात्री बाल-बाल बचे

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। रापनि की दौड़ती बस के ड्राइवर का ब्लडप्रेशर हाई हो जाने से अनियंत्रित बस पलट गई । घटना चिमूर कांपा मार्ग पर हुई। बस चालक की नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के किन्ही सायखेडा निवासी मनोज डी. उईके बुधवार की शाम 5 बजे चिमूर डिपो की बस क्रं. एमएच 40 एन 9581 को लेकर रवाना हुए थे। रास्ते में अचानक ब्लडप्रेशर हाई हो जाने के कारण वह मूर्छित हो गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई लेकिन बस चालक मनोज कोमा में चले गए। उन्हें आगामी उपचार के लिए नागपुर भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई।

चालक को बीपी की शिकायत थी
बस ड्राइवर मनोज को शुरुआत से बीपी की तकलीफ थी। दो महीने पूर्व शिविर में डाक्टर ने उसे एंजियोप्लास्टी के सुझाव दिए थे। मृतक के परिवार को तत्काल 20 हजार की सहायता दी गई है। मृतक की पत्नी अथवा वारिस को 3 महीने के भीतर नौकरी में शामिल किया जाएगा - एस.टी. शिंदे, डिपो प्रबंधक चिमूर जि. चंद्रपुर

Created On :   13 May 2023 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story