- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नकली सोना गिरवी रखने का प्रयास, दो...
ठगी: नकली सोना गिरवी रखने का प्रयास, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सराफा बाजार के एक ज्वेलर्स के पास नकली सोना गिरवी रखकर धोखाधड़ी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को ज्वेलर्स की शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल के साथ कुल 52000 रुपए का माल जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाम्बे प्लांट मूल रोड चंद्रपुर निवासी चेतन बालाजी जवादे (29) और कृष्णा बंगाली कैंप चंद्रपुर निवासी मूलत: मूलचेरा जिला गड़चिरोली निवासी स्परुपानंद सत्यजीत गोस्वामी (38) 22 सितंबर की दोपहर 12 बजे यहां के राधिका डायरेक्टर एंड ज्वेलर्स सराफा लाइन बजार वार्ड चंद्रपुर में पहुंचे। दोनों ने बताया कि उनके पास सोने के जेवर हैं और उन्हें गिरवी रखना चाहते हैं। सराफा दुकानदार स्नेहा देबाजवार को बताया कि इसके पूर्व उनके पति के पास जेवर गिरवी रखकर 1.45 लाख रुपए ले गए थे। चेतन के पास से कुल 39.94 ग्राम वजन के दो पीले रंग के नकली जेवर ओर स्वरूपानंद के पास पीले रंग की 20 ग्राम की दो अंगूठी थी। जिसे दोनों गिरवी रखना चाहते थे। सराफा व्यवसायी स्नेहा को शक होने पर बाजू के दुकान में जांच करायी तो जेवर नकली थे।
दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल और नकद मिलाकर कुल 52 हजार रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में थानेदार सतीशसिंह राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा के प्रमुख एपीआई मंगेश भोंगाडे, पीएसआई शरीफ शेख और अपराध शाखा की टीम ने की है। मामले की जांच मंगेश भोंगाडे कर रहे हैं।
Created On :   26 Sept 2023 4:31 PM IST