- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ट्रक आपस में भिड़े,जलकर हुए खाक
ट्रक आपस में भिड़े,जलकर हुए खाक
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर | सुरजागड़ से लोह खनिज परिवहन करने वाला ट्रक क्र.एच आर 46 एफ 2559 व कोठारी से सुरजागड जाने वाला ट्रक क्र. जी.जे. 023 वि 9230 कोठारी से छह किमी दूरी पर गणपुर गांव समीप आमने-सामने भिड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में ट्रक में स्पार्किंग हुई व डीजल टंंकी फूट गई। जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। इस आग में दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। सौभाग्य से इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस की सतर्कता से बड़ा अनर्थ टल गया।
उक्त घटना की जानकारी कोठारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने गोंडपिपरी, पोंभूर्णा, बल्लारपुर स्थित अग्निशमन दल को बुलाकर तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। कोठारी-गोंडपिपरी राष्ट्रीय महामार्ग पर दुर्घटना व भीषण आग लगने से चार घंटा यातायात बाधित हुई थी। आग इतनी भयंकर थी, कि आग की लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी। जिससे गणपुरवासी भयभीत हुए थे। इस मामले में कोठारी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार विकास गायकवाड़ कर रहे हैं।
Created On :   19 Aug 2023 6:08 PM IST