- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- वेतन मांगने जिलाधिकारी कार्यालय...
मांग: वेतन मांगने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे भावी डॉक्टर
- स्वास्थ्य सेवा ऑक्सीजन पर
- प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अपने हक का वेतन मांगने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से जिला मेडिकल काॅलेज के ट्रेनी डॉक्टरों का अनशन जारी है। लेकिन कोई शासन तथा प्रशासन ध्यान नहीं देने के कारण अपने हक का वेतन मांगने सैकड़ों ट्रेनी डॉक्टरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। बता दें कि पिछले चार महीने से मेडिकल काॅलेज के ट्रेनी डाक्टरों को प्रशिक्षण वेतन न दिए जाने के कारण प्रवेश द्वार के पास आंदोलन शुरू किया गया है। अब तक कोई समाधान न निकलने की वजह से डाक्टरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी विनय गौडा को सौंपा। बताया गया कि पिछले आठ दिनों से ट्रेनी डॉक्टर आंदोलन पर होने से स्वास्थ्य सेवा ही आक्सीजन पर पहुंच गई और यहां से बड़े पैमाने पर मरीजों को सीधे नागपुर रेफर किया जा रहा है। आंदोलनकारी ट्रेनी डाक्टरों का कहना है कि उन्हें पिछले चार महीने से प्रशिक्षण वेतन न दिए जाने की वजह से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के दौरान ट्रेनी डाक्टरों ने विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार, क्षेत्रीय विधायक किशोर जोरगेवार को अपनी व्यथा से अवगत कराया है किंतु 8वें दिन तक कोई समाधान नहीं निकला है।
Created On :   5 Oct 2023 1:37 PM IST