आदेश: किसान ई-केवाईसी प्रमाणीकरण और आधार सीडिंग शीघ्रता से पूर्ण करवाएं : जिलाधीश

किसान ई-केवाईसी प्रमाणीकरण और आधार सीडिंग शीघ्रता से पूर्ण करवाएं : जिलाधीश
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मिलेगा लाभ
  • निधि को लेकर ली समीक्षा बैठक , दिए अत्यावश्यक आदेश
  • 2 लाख 42 हजार 697 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी किया अपडेट

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित लाभार्थियों का ई-केवाईसी प्रमाणीकरण और आधार सीडिंग (आधार सीडिंग) अनिवार्य है। इसलिए जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी. ने अपील की है कि किसान तुरंत ई-केवाईसी और आधार सीडिंग करा लें। जिलाधिकारी कार्यालय में पी.एम. किसान पोर्टल पर लंबित मामलों के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे।

इस अवसर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, उपसंचालक कृषि चंद्रकांत ठाकरे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य) श्याम वाखर्डे, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक अत्रे, बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि प्रतीक कारपेनवार सहित कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। तहसीलदार और तहसील कृषि अधिकारी वीडियो प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे। जिलाधिकारी गौड़ा ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत अगली किश्त का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी प्रमाणीकरण और आधार सीडिंग में तेजी लानी चाहिए। जिले में मौसम का अंदाज लेने वाले सभी मशीनें मानसून पूर्व दुरुस्त करें। इस संदर्भ में तहसीलदारों को तहसील स्तर पर समूह विकास अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी, मंडल अधिकारी, ग्राम सेवक, पटवारी, कृषि सहायक और स्काईमेट के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित करनी चाहिए।

2 लाख 49 हजार 26 किसान पात्र : जिले में किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 2 लाख 49 हजार 26 किसान पात्र है और इनमें से 2 लाख 42 हजार 697 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी पूरी कर ली है। जबकि 6329 लाभार्थी लंबित हैं। साथ ही 2 लाख 44 हजार 892 लाभार्थि किसानों का आधार सीडिंग पूरा कर लिया गया है। 6765 किसानों का आधार सीडिंग होना शेष है तथा 581 किसानों का सत्यापन शेष है।

Created On :   15 May 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story