जांच: चिपराला में मिला बाघिन का सड़ा-गला शव

चिपराला में मिला बाघिन का सड़ा-गला शव
नियमित गश्त पर उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर वन विभाग के परिक्षेत्र भद्रावती, उपक्षेत्र भद्रावती नियतक्षेत्र चिपराला के कक्ष क्र.211 में बाघिन का सड़ी-गली अवस्था में शव मिला। घटना की जानकारी वरिष्ठ वनअधिकारी को दी गई जिसके बाद वरिष्ठ वनअधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान प्राथमिक अनुमान के अनुसार उक्त बाघिन का पोस्टमार्टम होने के बाद शव सड़ी-गली अवस्था में मिलने की बात सामने आयी। बाघिन की मौत के बाद शव सड़ने तक वनविभाग को पता नहीं चला जिससे उनके नियमित गश्त पर सवाल उठ रहे हंै।

उक्त बाघिन का शव ट्रांजिट वनवृत्त चंद्रपुर ले जाया गया। यहां मुख्य वनसंरक्षक जितेंद्र रामगावकर के मार्गदर्शन में विभागीय वनअधिकारी प्रशांत खाडे, सहायक वनसंरक्षक (तेंदु) आदेशकुमार शेंडगे, वनप्रादेशिक अधिकारी भद्रावती एच.पी.शेंडे, क्षेत्र सहायक भद्रावती वी.वी.शिंदे, वनरक्षक जे.ई.देवगडे, पशुवैद्यकीय अधिकारी रविकांत खोब्रागड़े, कुंदन पोडचलवार, एनटीसीए के प्रतिनिधि बंडू धोतरे, महाराष्ट्र वन्यजीव मंडल सदस्य व अन्य वनकर्मचारी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर वन अधिकारी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। प्राथमिक जांच के अनुसार मृत बाघिन 6-7 वर्ष की होकर उसके दांत, नाखून, मूंछ साबूत हंै। पाेस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस मामले में वनअपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच भद्रावती के वनपरिक्षेत्र वनाधिकारी कर रहे हंै।

Created On :   3 Oct 2023 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story