वनपरिक्षेत्र अधिकारी से गालीगलौज करनेवालों के खिलाफ एफआईआर

वनपरिक्षेत्र अधिकारी से गालीगलौज करनेवालों के खिलाफ एफआईआर
रात के वक्त जंगल में जाने से मना करने पर गालीगलौच

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। रात के वक्त जंगल में जाने से मना करने पर तीन लोगों ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी से गालीगलौज की। वनपरिक्षेत्र अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प चंद्रपुर वनविभाग अंतर्गत मोहर्ली (प्रादे.) परिक्षेत्र में 8 अगस्त की रात भद्रावती निवासी वासुदेव ठाकरे, अक्षय बंडावार और माजरी निवासी सुबोध तिवारी अड़ेेगांव में लाल रंग की गाड़ी से जंगल की दिशा में जा रहे थे। इसलिए वन कर्मचारी ने तीनों को जंगल में जाने से मना कर आगरझरी मार्ग से बाहर निकलने को कहा। इससे नाराज होकर उन्होंने रात 10.39 बजे वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोहर्ली (प्रादे.) संतोष थिपे को मोबाइल पर गालियां दी। इसकी रिपोर्ट 9 अगस्त को किए जाने पर दुर्गापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया है। रात के समय पर जंगल में घूमने पर पाबंदी होने के बावजूद यह लोग जा रहे थे इसलिए वनअधिकारी ने उन्हें मना किया। इन लोगों ने नाराज होकर फोन पर गालियां दी। जिसकी रिपोर्ट दिए जाने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 504, 507 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के बफर उपसंचालक कुशाग्र पाठक के मार्गदर्शन वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोहर्ली (प्रादे.) संतोष थिपे कर रहे हैं।

Created On :   11 Aug 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story