घपला: रेत घोटाला : डमी नाम से खरीदे गए चक नलेश्वर के दो घाट

रेत घोटाला : डमी नाम से खरीदे गए चक नलेश्वर के दो घाट
  • घाट रूपेश निकोडे के नाम लेकिन चला रहे तहसीलदार और रेत व्यवसायी थेरे!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में रेत की हेराफेरी के बीच एक और जानकारी सामने आयीं है। जहां मूल तहसील के चक नलेश्वर के दो घाटों को एक डमी नाम से खरीदने तथा उसे कोई और चलाने की बता कही जा रही है। बताया जाता है कि रूपेश निकोडे के नाम से खरीदे गए दो घाटों को मूल के तहसीलदार और रेत व्यवसायी श्यामकांत थेरे द्वारा चलाया जा रहा है। इससे यहां रेत की हेराफेरी बड़े पैमाने पर होकर सरकार का करोड़ों रुपयों का राजस्व डूब रहा है। बताया जाता है कि मंजूर रॉयल्टी से कई गुना अधिक रेत का उत्खनन करके बेच चुके हैं। इस गोरखधंधे की एसआईटी द्वारा जांच करने की मांग उठ रही है। सूत्रों के अनुसार चंद्रपुर जिले के मूल तहसील में नलेश्वर मोकासा घाट व चक नलेश्वर घाट को रूपेश निकोडे नामक व्यक्ति के नाम से खरीदा गया है। जिसे वास्तव में मूल के तहसीलदार और रेत व्यवसायी श्यामकांत थेरे द्वारा चलाने की बात कुछ घाटधारक व भागीदारों द्वारा कही जा रही हैं। क्योंकि रूपेश निकोडे के नाम से घाट लिया गया है। केवल नाम उसका है, किंतु यहां काम स्वयं ये लोग चलाने की चर्चा है। जिससे नाम किसी का और काम किसी का, ऐसी चर्चा घाट धारक व भागीदारों में शुरू है।


Created On :   13 Sept 2023 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story