चंद्रपुर सीएसटीपीएस की दो यूनिट बंद

चंद्रपुर सीएसटीपीएस की दो यूनिट बंद
उत्पादन में आयी कमी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र के दो इकाईयां बंद होने के चलते उत्पादन में कमी आयी है। शुक्रवार रात 7 बजकर 50 मिनट तक 2920 मेगावाट क्षमता वाले सीएसटीपीएस से कुल 1493 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। जानकारी के अनुसार कुल 7 यूनिट वाले सीएसटीपीएस की 210 मेगावाट वाली यूनिट क्र.4 और 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्र.5 ओवरऑलिंग के लिए बंद की गई है। अन्य यूनिट क्र.3, 6,7,8 और 9 सुचारू है।

अन्य बिजली केंद्रों में भी उत्पादन कम : चंद्रपुर के अलावा राज्य के अन्य थर्मल पॉवर स्टेशनों से क्षमता से काफी कम उत्पादन हो रहा था। नाशिक से 318, कोराडी 1061, खापरखेडा 865, पारस 342 तो भुसावल बिजली केंद्र से 772 मेगावाट बिजली बन रही थी। शुक्रवार को राज्य को 22 हजार 892 मेगावाट बिजली की मांग की थी। थर्मल, अन्य तथा निजी बिजली केंद्रों से कुल 15 हजार 207 मेगावाट बिजली उत्पादन ही हो रहा था।


Created On :   5 Aug 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story