- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- वाट्स एप पर चिता का स्टेट्स डालकर...
वाट्स एप पर चिता का स्टेट्स डालकर कर ली खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । एक 30 वर्षीय युवक ने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर जलती हुई चिता का फोटो रखकर गांव के सार्वजनिक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। समाज को सुन्न करने वाली यह घटना सिंदेवाही तहसील के रत्नापुर गांव में घटी है। मृतक का नाम दिनेश बताया जा रहा है।
युवक उच्च शिक्षित है और वह कृषि विभाग में चयनित भी हुआ था। उसे ऑस्टिओमायलिटिस नाम की दुर्लभ बीमारी थी। उसकी जान बचाने के लिए डाक्टरों की सलाह पर उसका पैर कमर से काटना पड़ा था। इस वजह से दोनों पैरों से दौड़ने वाले दिनेश को बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। उसे असहाय वेदना होती थी उसके माता-पिता से भी देखा नहीं जाता था। उसके उपचार पर 15 लाख रुपए खर्च हो चुके थे। मंगलवार को 6.23 बजे दिनेश ने अपने वाट्सपए पर जलती चिता का फोटो अपलोड किया और उसके नीचे लिखा इसके लिए, उसके लिए, बस दौड़ रहा था सब लोग घर चले गए और वह अकेले जल रहा ऐसा इमोशनल संदेश लिखा था। उसका मैसेज किसी को ज्ञात नहीं हुआ और रात 12 बजे उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
Created On :   24 Aug 2023 5:39 PM IST