- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सीटीपीएस के विरोध में कामगारों ने...
सीटीपीएस के विरोध में कामगारों ने शुरू किया बेमियादी अनशन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (सीएसटीपीएस) के सीएचपी अंतर्गत पाइप कन्वेयर बेल्ट के सभी कामगार थायसन कृप इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. (पेटी ठेकेदार) कंपनी के अधीन कार्यरत थे। 16 मार्च 2023 से सभी कामगारों को बिना किसी पूर्वसूचना के काम से हटा दिया। इस वजह से पिछले चार महीने से सभी कामगारों के परिवार पर भुखमरी का संकट आ गया है। इसके खिलाफ कामगारों ने क्रांति दिवस से आमरण अनशन शुरू किया है।
पाइप कन्वेयर बेल्ट के संबंध में लगातार पत्राचार कर प्रयास किए जाने के बावजूद समस्या हल करने में सीएसटीपीएस प्रशासन असफल रहा है। पाइप कन्वेयर बेल्ट के कामगारों के मन में मैनेजमेंट के खिलाफ भारी नाराजगी है। क्योंकि उन्हें काम पर न लिए जाने से वे बेरोजगारी से जूझ रहे हंै। कामगारों की समस्या को लेकर प्रबंधकीय संचालक मुंबई से शिवसेना (उबाठा) समर्थित महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक ठेका कर्मचारी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। जिसमें वासीक शेख, अमोल मेश्राम,
प्रफुल सागोरे, प्रमोद कोलारकर, गजानन दुरटकर आदि का समावेश है। प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान निकाले गए कामगारों को काम पर वापस लेने का आश्वासन दिया गया किंतु वापस न लिए जाने से गजानन शंकर दुरटकर, संतोष भाऊराव थेटे ने अामरण अनशन शुरू किया है। अनशन का दूसरा दिन है किंतु प्रशासन ने काेई ध्यान नहीं दिया है। प्रशासन के ध्यान न दिए जाने पर आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी जिला सचिव अमोल मेश्राम ने दी है।
Created On :   11 Aug 2023 1:32 PM IST