- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- इरई बांध के तीन गेट आधा मीटर से...
बचाव: इरई बांध के तीन गेट आधा मीटर से खोले
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन को बिजली उत्पादन और शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले इरई बांध का जलस्तर 207.400 मीटर तक पहुंच गया। जिससे बांध के तीन गेट 0.50 मीटर खोल दिए गए हैं। दोपहर 12 बजे दो और 2 बजे तीसरा दरवाजा खोला गया है।
बांध के ऊपरी क्षेत्र और आसपास में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था और आज 13 सितंबर की दोपहर बांध का जलस्तर 207.400 मीटर तक पहुंच गया। इसे देखते हुए सीएसटीपीएस प्रशासन ने आज बांध के तीन गेट आधा मीटर से खोल दिए हैं। फिलहाल इरई बांध के 7 दरवाजों में से प्रथम, चतुर्थ और अंतिम सातवां गेट खोला गया है। बांध का जलस्तर 206.250 मीटर पर आने के बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे। जिले में फिलहाल पिछले कुछ दिनों से जोरदार बरसात न होकर हल्की बारिश हो रही इसकी वजह से फिलहाल चिंता की बात नहीं है। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने इरई नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
Created On :   14 Sept 2023 4:12 PM IST