- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर : बेंबाल में घायल बाघिन की...
चंद्रपुर : बेंबाल में घायल बाघिन की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर)। मध्य चांदा वनविभाग चंद्रपुर अंतर्गत पोंभूर्णा वनपरिक्षेत्र में बाघिन की आकस्मिक मौत हो गई। इस घटना के साथ ही जनवरी से अब तक जिले में कुल 11 बाघों की मौत हो चुकी है। ग्राम बेंबाल के स्थानीय लोगों को गांव के पास एक बाघिन मवेशियों के झुंड में बैठी दिखाई दी। वह बहुत ही कमजोर होने से उसने मवेशी पर हमला नहीं किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी मिलते ही वन कर्मचारी पिपरी दीक्षित नियत क्षेत्र के कक्ष क्रं. 543 में पहुंचे। बाघिन घायल होने की वजह से कमजोर दिखाई दे रहा थी। चंद्रपुर के पशु वैद्यकीय अधिकारी को बुलाकर जांच की गई किंतु शाम 4 बजे उसकी मौत हो गई। बाघिन की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
अब तक जिले में 11 बाघों ने तोड़ा दम: आज एक मादा बाघ की मौत की घटना के बाद जिले में जनवरी से अब तक कुल 11 बाघों की मौत हो चुकी है। इसके पूर्व 3 जनवरी को ब्रम्हपुरी तहसील के मेंडकी के एक कुएं में गिरने से बाघ की मौत हो गई, 4 जनवरी को सावली में पिंजरे में कैद हुए बाघ की गोरेवाडा स्थित वन्यजीव संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र में 14 जनवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई।
15 जनवरी को भद्रावती तहसील के एक खेत में 6 वर्षीय बाघिन का शव बिजली के तारों में उलझा मिला था। 6 फरवरी को मूल तहसील के खेत में बिजली का करंट लगने से बाघिन की मौत हो गई थी।
11 फरवरी को वरोरा पाेथरा नदी में यह मरा हुआ बाघ मिला था।
26 फरवरी को चंद्रपुर बफर के जंगल में एक मरा हुआ बाघ मिला।
5 मार्च को ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के चंद्रपुर (बफर) वनपरिक्षेत्र के नियत क्षेत्र वरवट कक्ष क्रं. 386 में (टी-62) बाघिन मृत मिली थी 25 मार्च को एक बाघिन और उसके मादा शावक को शव मिला था, 6 जून को दुर्गापुर परिसर में बाघिन की मौत हो गई थी।
Created On :   21 July 2023 3:58 PM IST