कोयला तस्करों पर दबिश, छापा मारकर माल किया जब्त

कोयला तस्करों पर दबिश, छापा मारकर माल किया जब्त
न्यू रेलवे साइडिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज से सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर) । घुग्घुस न्यू रेलवे साइडिंग परिसर में फिर से कोयला तस्करी शुरू होने की बात सामने आने पर एमएसएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई कर चोरी का कोयला जब्त किया। गुरुवार, 10 अगस्त की सुबह 7:30 बजे के दरमियान न्यू रेलवे साइडिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद रेलवे साइडिंग से कोयला तस्करी होने की बात सामने आते ही एमएसएफ की टीम ने रेलवे साइडिंग के पास बनी बस्ती में जाकर जांच कर चोरों द्वारा अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखे चोरी के कोयले को जब्त कर घटना की जानकारी वेकोलि अधिकारी को दी। वेकोलि सिक्युरिटी की टीम द्वारा आइसर मिनी ट्रक में तकरीबन 4 से 5 टन कोयला डालकर वेकोलि कोल साइडिंग में वापस डाला गया। कार्रवाई के दौरान एमएसएफ जवान रहीम शेख, सदाशिव केंद्रे, सुरेश चव्हाण, वेकोलि सिक्योरिटी इंचार्ज तिरुपति गिद्दे, दीपक अहिरवार आदि मौजूद थे।

Created On :   11 Aug 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story